ETV Bharat / bharat

पंजाब : ऑक्सीजन की कमी से छह मरीजों की मौत, प्रशासन पर गंभीर आरोप - नीलकंठ हॉस्पिटल

पंजाब के अमृतसर में नीलकंठ हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से छह मरीजों की मौत हो गई है. हॉस्पिटल के एमडी ने बताया कि प्रशासन कह रहा है कि निजी अस्पतालों की बजाय पहले सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी.

नीलकंठ हॉस्पिटल
नीलकंठ हॉस्पिटल
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 11:56 AM IST

अमतृसर : पंजाब के अमृतसर में नीलकंठ हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से छह मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें पांच कोरोना मरीज थे, जबकि एक सामान्य मरीज था. अस्पताल के एमडी ने यह जानकारी दी है. मृतकों में 28 वर्षीय एक युवक भी शामिल है.

मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत
ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत

मृतक युवक के भाई गुरदेव सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से सांस की समस्या के कारण उन्हें अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज भी किया जा रहा था. लेकिन बीती रात अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण हमारे भाई की मौत हो गई. हमें उसका शव भी नहीं दिया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि प्रशासन के आदेश के बाद शव को परिवार के सदस्यों को सौंपा जाएगा.

नीलकंठ हॉस्पिटल के एमडी सुनील देवन ने बताया कि हम पिछले 48 घंटों से ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. प्रशासन कह रहा है कि पहले सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी. इसके बाद ही निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन मिलेगी, जिसके कारण ये हालात अस्पतालों में बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली : जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 की मौत, 200 जिंदगी दांव पर

उन्होंने कहा कि हमारे पास कोविद के कुल 11 मरीज थे, जिनमें से पांच कोविड और एक सामान्य मरीज की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई और हमारे पास अभी भी कोरोना के पांच मरीज भर्ती हैं.

अमतृसर : पंजाब के अमृतसर में नीलकंठ हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से छह मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें पांच कोरोना मरीज थे, जबकि एक सामान्य मरीज था. अस्पताल के एमडी ने यह जानकारी दी है. मृतकों में 28 वर्षीय एक युवक भी शामिल है.

मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत
ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत

मृतक युवक के भाई गुरदेव सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से सांस की समस्या के कारण उन्हें अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज भी किया जा रहा था. लेकिन बीती रात अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण हमारे भाई की मौत हो गई. हमें उसका शव भी नहीं दिया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि प्रशासन के आदेश के बाद शव को परिवार के सदस्यों को सौंपा जाएगा.

नीलकंठ हॉस्पिटल के एमडी सुनील देवन ने बताया कि हम पिछले 48 घंटों से ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. प्रशासन कह रहा है कि पहले सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी. इसके बाद ही निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन मिलेगी, जिसके कारण ये हालात अस्पतालों में बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली : जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 की मौत, 200 जिंदगी दांव पर

उन्होंने कहा कि हमारे पास कोविद के कुल 11 मरीज थे, जिनमें से पांच कोविड और एक सामान्य मरीज की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई और हमारे पास अभी भी कोरोना के पांच मरीज भर्ती हैं.

Last Updated : Apr 24, 2021, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.