ETV Bharat / bharat

दिल्ली में Omicron का पहला केस, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की पुष्टि

Omicron (file photo)
ओमीक्रोन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 1:57 PM IST

11:30 December 05

दिल्ली में Omicron का पहला केस, स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि

  • First omicron case detected in Delhi. The patient admitted to LNJP Hospital had returned from Tanzania. Till now, 17 people who tested positive for Covid have been admitted to the hospital: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/TwbXFpt3jV

    — ANI (@ANI) December 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्ट्रेन (Omicron strain of corona virus in India) धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया है. एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती मरीज तंजानिया से लौटा था और उसे बीमारी के मामूली लक्षण हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, 12 संक्रमित मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से एक मरीज की रिपोर्ट में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया है.

मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जो बाहर से आ रहे हैं, उनका टेस्ट किया जा रहा है. 12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई, जिसमें से एक ओमीक्रोन का मरीज लग रहा है. मरीज भारतीय है और वह कुछ दिन पहले तंजानिया से लौटा था. फाइल रिपोर्ट कल आएगी. हम कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमीक्रोन का मामला है.

उन्होंने कहा कि मरीज ने पिछले कुछ दिन में किन स्थानों की यात्रा की है, इसका पता लगाया जा रहा है और उसके संपर्क में आए लोगों से संबंधित जानकारी भी एकत्र की जा रही है.

एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि तंजानिया से लौटे इस मरीज को गले में खराश, कमजोरी और बदन दर्द की शिकायत है. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

अब तक, कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि कर्नाटक व गुजरात के बाद मुंबई में भी एक व्यक्ति ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ट्रैकिंग व ट्रेसिंग तेज कर दी है. मुंबई में संक्रमित मिला व्यक्ति हाल ही में साउथ अफ्रीका से दुबई से होते हुए भारत आया था. अब ये पुष्टि हो चुकी है कि वह व्यक्ति ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित है.

जानकारी के अनुसार, 33 वर्षीय शख्स ने कुछ दिनों पहले केपटाउन का दौरा किया था. भारत लौटने के बाद जब उनका टेस्ट किया गया तो वे ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. वे मुंबई के डोंबीवली इलाके के रहने वाले हैं. अभी के लिए संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया है और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन पर टीकों का असर जानने में अनुसंधानकर्ताओं को लग सकता है समय

इससे पहले गुजरात के जामनगर में भी ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला मामला सामने आ चुका है. वहां पर दो दिन पहले जिम्बाब्वे से एक शख्स गुजरात आया था. लेकिन गुजरात में टेस्टिंग के दौरान वह ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया. वहीं भारत के पहले ओमीक्रोन मरीज की बात करें तो वो कर्नाटक से सामने आया था.

दिल्ली में विदेश से आए कोरोना वायरस से संक्रमित यात्रियों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. जहां उन्हें पृथक-वास में रखने और उनके उपचार के लिए एक समर्पित वार्ड स्थापित किया गया है.

केंद्र के अनुसार, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को 'जोखिम वाले देशों' की सूची में शामिल किया गया है.

नए नियमों के अनुसार, जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य है और उन्हें परिणाम आने के बाद ही हवाई अड्डे से जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा अन्य देशों से आने वाले दो प्रतिशत यात्रियों की जांच की जाएगी. इस जांच के लिए किसी भी यात्री के नमूने लिए जा सकते हैं.

11:30 December 05

दिल्ली में Omicron का पहला केस, स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि

  • First omicron case detected in Delhi. The patient admitted to LNJP Hospital had returned from Tanzania. Till now, 17 people who tested positive for Covid have been admitted to the hospital: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/TwbXFpt3jV

    — ANI (@ANI) December 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्ट्रेन (Omicron strain of corona virus in India) धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया है. एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती मरीज तंजानिया से लौटा था और उसे बीमारी के मामूली लक्षण हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, 12 संक्रमित मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से एक मरीज की रिपोर्ट में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया है.

मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जो बाहर से आ रहे हैं, उनका टेस्ट किया जा रहा है. 12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई, जिसमें से एक ओमीक्रोन का मरीज लग रहा है. मरीज भारतीय है और वह कुछ दिन पहले तंजानिया से लौटा था. फाइल रिपोर्ट कल आएगी. हम कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमीक्रोन का मामला है.

उन्होंने कहा कि मरीज ने पिछले कुछ दिन में किन स्थानों की यात्रा की है, इसका पता लगाया जा रहा है और उसके संपर्क में आए लोगों से संबंधित जानकारी भी एकत्र की जा रही है.

एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि तंजानिया से लौटे इस मरीज को गले में खराश, कमजोरी और बदन दर्द की शिकायत है. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

अब तक, कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि कर्नाटक व गुजरात के बाद मुंबई में भी एक व्यक्ति ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ट्रैकिंग व ट्रेसिंग तेज कर दी है. मुंबई में संक्रमित मिला व्यक्ति हाल ही में साउथ अफ्रीका से दुबई से होते हुए भारत आया था. अब ये पुष्टि हो चुकी है कि वह व्यक्ति ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित है.

जानकारी के अनुसार, 33 वर्षीय शख्स ने कुछ दिनों पहले केपटाउन का दौरा किया था. भारत लौटने के बाद जब उनका टेस्ट किया गया तो वे ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. वे मुंबई के डोंबीवली इलाके के रहने वाले हैं. अभी के लिए संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया है और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन पर टीकों का असर जानने में अनुसंधानकर्ताओं को लग सकता है समय

इससे पहले गुजरात के जामनगर में भी ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला मामला सामने आ चुका है. वहां पर दो दिन पहले जिम्बाब्वे से एक शख्स गुजरात आया था. लेकिन गुजरात में टेस्टिंग के दौरान वह ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया. वहीं भारत के पहले ओमीक्रोन मरीज की बात करें तो वो कर्नाटक से सामने आया था.

दिल्ली में विदेश से आए कोरोना वायरस से संक्रमित यात्रियों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. जहां उन्हें पृथक-वास में रखने और उनके उपचार के लिए एक समर्पित वार्ड स्थापित किया गया है.

केंद्र के अनुसार, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को 'जोखिम वाले देशों' की सूची में शामिल किया गया है.

नए नियमों के अनुसार, जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य है और उन्हें परिणाम आने के बाद ही हवाई अड्डे से जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा अन्य देशों से आने वाले दो प्रतिशत यात्रियों की जांच की जाएगी. इस जांच के लिए किसी भी यात्री के नमूने लिए जा सकते हैं.

Last Updated : Dec 5, 2021, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.