श्रीनगर : कश्मीर में वायरस म्यूटेशन का पहला मामला सामने आया है और N440K वेरिएंट पाए जाने की अधिकारियों द्वारा पुष्टि हुई हैं. इस मामले की पुष्टि से कश्मीर में वेरिएंट का यह पहला मामला हैं, जबकि जम्मू में अभी तक म्यूटेशन के 28 मामले दर्ज हुए हैं.
स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा फाइनेंशियल कमिश्नर अट्टल ढुल्लू ने बताया कि वायरस के बारे में पर्याप्त जानकारी के लिए लगातार सैंप्लस INSACOG लैब भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीनोम परीक्षण के लिए भेजे गए 381 नमूनों में से एक सैंप्लस में वाइरस म्यूटेशन पाए जाने की पुष्टि हुई हैं.
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के जम्मू संभाग से कुछ नमूनों में एक ही तरह का म्यूटेशन पाया गया है जो आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना में बहुत फैल रहा है.
पढ़ें :- अभी और विकराल होगा कोरोना, 35 लाख लोग होंगे संक्रमित
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 1,965 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. वहीं आठ लोगों की मौत हुई. जम्मू-कश्मीर में 16,094 सक्रिय मामले हैं जिसमें से जम्मू में 6,761 मामले और कश्मीर में 9,333 मामले हैं.