चमोली : केदारनाथ धाम में स्थापित की गई ब्रह्मवाटिका में ब्रह्मकमल का पहला फूल खिला है. इसको लेकर वन विभाग के कर्मचारी काफी उत्साहित हैं. वाटिका में ब्रह्मकमल के साथ-साथ अन्य जड़ी-बूटियों व फूलों की पौधे भी रोपित किए गए थें. जिन पर इन दिनों भी फूल खिले हुए हैं.
केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि पिछले साल केदारनाथ धाम में मोदी गुफा और भैरव मंदिर के पास ब्रह्मकमल वाटिका तैयार की गई थी, जिसमें ब्रह्मकमल की पौधों का रोपण किया गया था. इन दिनों मोदी गुफा के पास ब्रह्मकमल के फूल के साथ-साथ अन्य दुर्लभ जड़ी-बूटियों के भी फूल खिले हुए हैं.
केदारनाथ वन प्रभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बाद अब वाटिका में ब्रह्मकमल के फूल खिलने लगे हैं. साथ ही केदारनाथ मंदिर के पास ही ब्रह्मवाटिका में ब्रह्मकमल की पौध रोपण करने के लिए तैयार की गई पौधशाला में भी ब्रह्मकमल के पौधे तैयार हो चुके हैं.
इसे भी पढ़े-फूलों की घाटी में खिला जापानी 'ब्लू पॉपी', देखने खिंचे चले आते हैं विदेशी सैलानी
उन्होंने बताया कि वन विभाग की योजना है कि, दुर्लभ पुष्पों की श्रेणी में रखे गए जापानी ब्लू पॉपी के फूलों को भी धाम में उगाया जाएगा. धाम में ब्रह्म कमल के पौधों को उगाने के लिए बनाई गई. पौधशाला में ब्लू पॉपी के पौधों को भी तैयार किया जाएगा.