ETV Bharat / bharat

Chhath Puja: व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, कल दूसरे अर्घ्य के साथ होगा पर्व का समापन

बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ महापर्व (Chhath Puja) धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाली इस छठ पूजा (Chhath Puja 2022 In Bihar) का आज तीसरा दिन है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' दिया गया है.

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 11:14 PM IST

पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान का आज तीसरा दिन है. छठव्रतियों ने रविवार 30 अक्टूबर को शाम के समय अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार समेत उत्तर भारत और देश के कई हिस्सों सहित विदेशों में भी उत्साह का (Chhath Puja In Bihar) माहौल है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' (First Arghya Of Chhath Puja) दिया गया है. छठ महापर्व (Chhath Puja 2022) में संध्याकालीन अर्घ्य की विशेष महत्ता है. चार दिवसीय छठ महापर्व में आज व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 31 अक्टूबर को यानी कल उगते हुए सूरज को अर्घ्य देंगे. उसके बाद छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: दीघा के मीनार घाट पर तेजस्वी ने डूबते सूर्य काे दिया अर्घ्य

सीएम नीतीश की छठ: सीएम हाउस में सीएम नीतीश ने भी डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवार के सदस्य छठ पूजा का महापर्व मना रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. सीएम ने सभी अतिथियों को खुद ही निमंत्रित किया था. सीएम की भाभी और बहन छठ की पूजा कर रही हैं.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिया अर्घ्य:उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दीघा के मीनार घाट पर अर्घ्य (Tejashwi Yadav offered Arghya) दिया. राबड़ी आवास पर इस बार छठ पर्व नहीं हो रहा है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छठ मनाने पैतृक गांव फुलवरिया गये हैं.

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

मोतिहारी में छठ: मोतिहारी में दो बजे के बाद से व्रती और श्रद्धालु घाट के लिए अपने-अपने घरों से निकल (devotees gathered to offer Arghya in Motihari) गए थे. उन्होंने पहले दिन का अर्घ्य घाटों पर दिया. वहीं मांगे गए मन्नत के पूरा होने के बाद दंड काटने वाले व्रति दंड काटते हुए घाट तक पहुंचे जिला के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में छठ घाट श्रद्धालु भक्तों से गुलजार रहे. खतरनाक घाटों पर एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है. सुरक्षा को लेकर महिला व पुरुष पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बक्सर में लोक आस्था का महापर्व: छठ पूजा (Third Day Of Chhath Puja) का आज तीसरी दिन है. आज छठव्रतीं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना करते हैं. बिहार के बक्सर में भी छठ पूजा के आज तीसरे दिन डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठव्रती की भीड़ गंगा घाटों पर पहुंची. रामरेखा घाट पर इस बार छठ घाटों पर जिला प्रशासन ने साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा है. श्रद्धालुओं ने पहले दिन का अर्घ्य दे दिया है. अब कल यहां उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

मसौढ़ी में लोक आस्था का महापर्व: मसौढ़ी में छठ (Chhath Puja 2022) धूमधाम से मनाया गया. रविवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सभी छठ व्रतियों ने पूजा-अर्चना की. मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध मनोकामना मंदिर मणिचक धाम में छठ को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. बता दें कि मसौढ़ी का सुप्रसिद्ध मणिचक सूर्य मंदिर धाम कई मायने में इसकी पौराणिक महता है.

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

दानापुर में छठ का दिव्य नजारा: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) का तीसरा दिन है. रविवार को दानापुर के विभिन्न घाटों पर अस्ताचलगामी सर्य को अर्घ्य देने के लिए छठव्रतियों की भीड़ उमड़ गयी. इस मौके पर श्रद्धालु ने भी डूबते सूर्य को अर्घ्य समर्पित किया. दानापुर के पीपा पुल, सीढ़ी घाट, इमलीतल घाट, नासरीगंज घाट, बाटा घाट, रामजीचक घाट पर अच्छी खासी भक्तों की भीड़ जुटी थी. इस मौके पर प्रशासन ने एनडीआरएफ की 9 बटालियन को मनेर से लेकर दीदारगंज तक तैनात किया है. कल सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान का आज तीसरा दिन है. छठव्रतियों ने रविवार 30 अक्टूबर को शाम के समय अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार समेत उत्तर भारत और देश के कई हिस्सों सहित विदेशों में भी उत्साह का (Chhath Puja In Bihar) माहौल है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' (First Arghya Of Chhath Puja) दिया गया है. छठ महापर्व (Chhath Puja 2022) में संध्याकालीन अर्घ्य की विशेष महत्ता है. चार दिवसीय छठ महापर्व में आज व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 31 अक्टूबर को यानी कल उगते हुए सूरज को अर्घ्य देंगे. उसके बाद छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: दीघा के मीनार घाट पर तेजस्वी ने डूबते सूर्य काे दिया अर्घ्य

सीएम नीतीश की छठ: सीएम हाउस में सीएम नीतीश ने भी डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवार के सदस्य छठ पूजा का महापर्व मना रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. सीएम ने सभी अतिथियों को खुद ही निमंत्रित किया था. सीएम की भाभी और बहन छठ की पूजा कर रही हैं.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिया अर्घ्य:उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दीघा के मीनार घाट पर अर्घ्य (Tejashwi Yadav offered Arghya) दिया. राबड़ी आवास पर इस बार छठ पर्व नहीं हो रहा है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छठ मनाने पैतृक गांव फुलवरिया गये हैं.

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

मोतिहारी में छठ: मोतिहारी में दो बजे के बाद से व्रती और श्रद्धालु घाट के लिए अपने-अपने घरों से निकल (devotees gathered to offer Arghya in Motihari) गए थे. उन्होंने पहले दिन का अर्घ्य घाटों पर दिया. वहीं मांगे गए मन्नत के पूरा होने के बाद दंड काटने वाले व्रति दंड काटते हुए घाट तक पहुंचे जिला के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में छठ घाट श्रद्धालु भक्तों से गुलजार रहे. खतरनाक घाटों पर एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है. सुरक्षा को लेकर महिला व पुरुष पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बक्सर में लोक आस्था का महापर्व: छठ पूजा (Third Day Of Chhath Puja) का आज तीसरी दिन है. आज छठव्रतीं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना करते हैं. बिहार के बक्सर में भी छठ पूजा के आज तीसरे दिन डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठव्रती की भीड़ गंगा घाटों पर पहुंची. रामरेखा घाट पर इस बार छठ घाटों पर जिला प्रशासन ने साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा है. श्रद्धालुओं ने पहले दिन का अर्घ्य दे दिया है. अब कल यहां उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

मसौढ़ी में लोक आस्था का महापर्व: मसौढ़ी में छठ (Chhath Puja 2022) धूमधाम से मनाया गया. रविवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सभी छठ व्रतियों ने पूजा-अर्चना की. मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध मनोकामना मंदिर मणिचक धाम में छठ को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. बता दें कि मसौढ़ी का सुप्रसिद्ध मणिचक सूर्य मंदिर धाम कई मायने में इसकी पौराणिक महता है.

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

दानापुर में छठ का दिव्य नजारा: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) का तीसरा दिन है. रविवार को दानापुर के विभिन्न घाटों पर अस्ताचलगामी सर्य को अर्घ्य देने के लिए छठव्रतियों की भीड़ उमड़ गयी. इस मौके पर श्रद्धालु ने भी डूबते सूर्य को अर्घ्य समर्पित किया. दानापुर के पीपा पुल, सीढ़ी घाट, इमलीतल घाट, नासरीगंज घाट, बाटा घाट, रामजीचक घाट पर अच्छी खासी भक्तों की भीड़ जुटी थी. इस मौके पर प्रशासन ने एनडीआरएफ की 9 बटालियन को मनेर से लेकर दीदारगंज तक तैनात किया है. कल सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.