श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने श्रीनगर के कृष्ण डब्बा इलाके के पास आकाश मेहरा नाम के शख्स को निशाना बनाया. पुलिस ने बताया कि गोली लगने के कारण घायल हुए आकाश को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद आकाश की हालत स्थिर है.
पुलिस ने इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. गोलीबारी के बाद इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
भाजपा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया
जम्मू कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. कौल ने पुलिस से मामले की जांच करने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आग्रह किया.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार, विस्फोटक उपकरण बरामद
कौल ने कहा कि 'हम इस कठिन परिस्थिति में परिवार के साथ खड़े हैं. जो लोग इस क्षेत्र में शांति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा'