केंद्रापड़ा : ओडिशा के केंद्रापड़ा में बुधवार रात को आतिशबाजी प्रतियोगिता के दौरान हुए विस्फोटों में 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना केंद्रापड़ा के सदर थानांतगर्त बलिया बाजार की है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायलों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कराये गए हैं.
केंद्रापड़ा के जिलाधिकारी अमृत ऋतुराज ने कहा, "बलिया बाजार में एक विसर्जन जुलूस के दौरान आतिशबाजी प्रतियोगिता में हुए ब्लास्ट में 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को केंद्रापड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है."