मिर्जापुर: कोयले से लदी मालगाड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन (Mirzapur railway station) की चार नंबर रेलवे लाइन पर खड़ी कोयले से लदी मालगाड़ी में सोमवार की सुबह एक बोगी में आग लग गई. आरपीएफ कांस्टेबल विवेक चौहान ने मालगाड़ी के गार्ड को इसकी जानकारी दी. सूचना पर रेलवे स्टेशन के अधिकारी और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि मालगाड़ी मुगलसराय के तरफ से झांसी की ओर जा रही थी. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के रेलवे लाइन 4 पर खड़ी इस मालगाड़ी में सुबह लगभग 6:30 बजे अचानक धुआं उठने लगा. ड्यूटी में तैनात आरपीएस की जानकारी गार्ड को दी. गार्ड ने तत्काल रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी. आग पर काबू पा लिया गया और इसके बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया.
कोयले से लदी मालगाड़ी के बोगी में आग लगने की सूचना मिलते ही मिर्जापुर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी थी. मौके पर स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार जायसवाल, आरपीएफ उपनिरीक्षक अशोक कुमार, आरपीएफ कांस्टेबल विवेक चौहान व अन्य रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः फिर पटरी पर नजर आ सकती है वरुणा एक्सप्रेस, हजारों यात्रियों को मिल सकती है राहत