ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के मंचर्याला इलाके में घर में लगी भीषण आग, छह लोग जिंदा जले - मंचर्याला घर आग छह लोग जिंदा जले

तेलंगाना के मंचर्याला जिले में एक घर में लगी भीषण आग की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया. इस हादसे में घर में मौजूद सभी 6 लोग जिंदा जल गए.

A massive fire broke out in a house in Telangana's Mancharyala.
तेलंगाना के मंचर्याला में घर में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 10:17 AM IST

मंचर्याला: तेलंगाना के मंचर्याला जिले के मंदमारी मंडल के वेंकटपुर में बीती रात एक घर में अचानक भीषण आग लग गयी. इस हादसे में मालिक समेत छह लोग जिंदा जल गए. घटना की सूचना पाकर पहुचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

  • Telangana | Six people, including two children, were charred to death after a fire broke out in their house in Mancherial district last night pic.twitter.com/RZC7zGtg53

    — ANI (@ANI) December 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के अनुसार आग की यह भयानक घटना मंचर्याला जिले के मंदमारी मंडल के वेंकटपुर में हुई. इस हादसे में घर के मालिक शिवय्या (50), उनकी पत्नी पद्मा (45), पद्मा की बड़ी बहन की बेटी मौनिका (23), मौनिका की दो बेटियां और एक अन्य रिश्तेदार शांतैया की मौत हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मिलने पर दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों आग को काबू में किया. पुलिस ने भी राहत बचाव अभियान चलाया. डीसीपी अखिल महाजन ने हादसे के कारणों की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- ईडी ने विधायक 'खरीद-फरोख्त' मामले के शिकायतकर्ता रोहित रेड्डी को समन जारी किया

मंचर्याला: तेलंगाना के मंचर्याला जिले के मंदमारी मंडल के वेंकटपुर में बीती रात एक घर में अचानक भीषण आग लग गयी. इस हादसे में मालिक समेत छह लोग जिंदा जल गए. घटना की सूचना पाकर पहुचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

  • Telangana | Six people, including two children, were charred to death after a fire broke out in their house in Mancherial district last night pic.twitter.com/RZC7zGtg53

    — ANI (@ANI) December 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के अनुसार आग की यह भयानक घटना मंचर्याला जिले के मंदमारी मंडल के वेंकटपुर में हुई. इस हादसे में घर के मालिक शिवय्या (50), उनकी पत्नी पद्मा (45), पद्मा की बड़ी बहन की बेटी मौनिका (23), मौनिका की दो बेटियां और एक अन्य रिश्तेदार शांतैया की मौत हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मिलने पर दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों आग को काबू में किया. पुलिस ने भी राहत बचाव अभियान चलाया. डीसीपी अखिल महाजन ने हादसे के कारणों की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- ईडी ने विधायक 'खरीद-फरोख्त' मामले के शिकायतकर्ता रोहित रेड्डी को समन जारी किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.