चेन्नई: दिवाली के दिन आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं. इस दौरान मईलापुर स्थित साईबाबा मंदिर के टावर में रविवार को अचानक आग लग गई. मंदिर में मौजूद भक्तों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमनकर्मियों को दी. इस घटना में किसी के झुलसने की खबर नहीं है. आग लगने का कारण टावर पर पटाखे का गिराना बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार मईलापुर के साईबाबा मंदिर टावर पर नारियल के सामान रखे गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धार्मिक उद्देश्य से ये सामान रखे गए थे. इसपर पटाखे गिरने से आग लग गई. रविवार को पूरी दुनिया ने हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान शाम 7.30 बजे साईंबाबा मंदिर के टावर पर एक पटाखा गिर गया.
इसके बाद आग तेजी से फैल गई. यह देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए और तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल की 20 से अधिक गाड़ियों की मदद से कर्मियों ने तुरंत टावर पर पानी डाला और करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग की ओर से कहा गया है कि यह घटना शाम के समय स्थानीय लोगों द्वारा फोड़े गए पटाखों के कारण हुई होगी. दिवाली का दिन होने के कारण मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु यह देखकर हैरान रह गए. सबसे अच्छी बात हुई कि दमकल कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.