ETV Bharat / bharat

पीजीआई लखनऊ के ऑपरेशन थिएटर में लगी भीषण आग, महिला मरीज और एक बच्चे की मौत, जांच के आदेश

राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर (OT complex of PGI Lucknow) में भीषण आग लग गई. हादसे में महिला मरीज और एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 2:53 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 7:10 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पीजीआई में सोमवार को न्यूरो विभाग ऑपरेशन थिएटर में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग वेंटीलेटर फटने से लगी है. पीजीआई अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया कि 'आग पहले वर्क स्टेशन पर और फिर ओटी मे फैल गई. फायर सिस्टम तुरंत सक्रिय हुआ और हाइड्रेंट प्रणाली का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि वहां मौजूद सभी मरीजों को पोस्ट आपरेटिव ICU में shift किया गया. एक महिला रोगी की एंडोसर्जरी ओटी में सर्जरी चल रही थी, जिसको बचाया नहीं जा सका, वहीं एक बच्चे की ह्रदय की सर्जरी हो रही थी. अत्याधिक धुएं के कारण वहां से निकालकर डायलिसिस आईसीयू में लाकर इलाज किया गया, किन्तु हम उसे बचा नहीं पाये.'

पीजीआई में आग मामले में डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया.
पीजीआई में आग मामले में डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश.
पीजीआई में आग मामले में डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश.

ऑपरेशन थिएटर में लगी आग : राजधानी लखनऊ में पीजीआई के पुराने ऑपरेशन थिएटर में सोमवार को आग लग गई. आग से एक महिला मरीज व बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वेंटीलेटर फटने से आग लगी है. आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में अचानक अफरा-तफरी मच गई. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर दमकल की तीन से चार गाड़ियां मौजूद हैं, वहीं सूचना पाकर मौके पर अस्पताल के उच्च अधिकारी भी पहुंचे हैं. आग लगने के बाद पीजीआई अस्पताल की ओटी में काफी धुआं भर गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि कई लोग अंदर फंसे हुए हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद पीजीआई का अलार्म सिस्टम नहीं बजा है, अभी आग बुझाने के प्रयास में फायर ब्रिगेड की कई टीमें लगी हुई हैं.

पीजीआई में आग मामले में सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश.
पीजीआई में आग मामले में सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश.

उच्चस्तरीय जांच के निर्देश : राजधानी के एसजी पीजीआई अस्पताल में हुए अग्निकांड को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि 'यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है. उन्होंने पीजीआई सहित प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी जारी किए हैं. सोमवार को पीजीआई के ओटी में आग लगने से एक मरीज की मौत और दो लोग घायल हो गए थे. घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए, प्रकरण के उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया है. इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि पीजीआई सहित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा. साथ ही सभी जिला स्तरीय अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का भी सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ के मॉल में लगी भीषण आग,चारों तरफ धुआं देख अफरा-तफरी, Video

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ के पंजाब एंड सिंध बैंक और कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पीजीआई में सोमवार को न्यूरो विभाग ऑपरेशन थिएटर में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग वेंटीलेटर फटने से लगी है. पीजीआई अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया कि 'आग पहले वर्क स्टेशन पर और फिर ओटी मे फैल गई. फायर सिस्टम तुरंत सक्रिय हुआ और हाइड्रेंट प्रणाली का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि वहां मौजूद सभी मरीजों को पोस्ट आपरेटिव ICU में shift किया गया. एक महिला रोगी की एंडोसर्जरी ओटी में सर्जरी चल रही थी, जिसको बचाया नहीं जा सका, वहीं एक बच्चे की ह्रदय की सर्जरी हो रही थी. अत्याधिक धुएं के कारण वहां से निकालकर डायलिसिस आईसीयू में लाकर इलाज किया गया, किन्तु हम उसे बचा नहीं पाये.'

पीजीआई में आग मामले में डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया.
पीजीआई में आग मामले में डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश.
पीजीआई में आग मामले में डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश.

ऑपरेशन थिएटर में लगी आग : राजधानी लखनऊ में पीजीआई के पुराने ऑपरेशन थिएटर में सोमवार को आग लग गई. आग से एक महिला मरीज व बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वेंटीलेटर फटने से आग लगी है. आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में अचानक अफरा-तफरी मच गई. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर दमकल की तीन से चार गाड़ियां मौजूद हैं, वहीं सूचना पाकर मौके पर अस्पताल के उच्च अधिकारी भी पहुंचे हैं. आग लगने के बाद पीजीआई अस्पताल की ओटी में काफी धुआं भर गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि कई लोग अंदर फंसे हुए हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद पीजीआई का अलार्म सिस्टम नहीं बजा है, अभी आग बुझाने के प्रयास में फायर ब्रिगेड की कई टीमें लगी हुई हैं.

पीजीआई में आग मामले में सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश.
पीजीआई में आग मामले में सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश.

उच्चस्तरीय जांच के निर्देश : राजधानी के एसजी पीजीआई अस्पताल में हुए अग्निकांड को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि 'यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है. उन्होंने पीजीआई सहित प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी जारी किए हैं. सोमवार को पीजीआई के ओटी में आग लगने से एक मरीज की मौत और दो लोग घायल हो गए थे. घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए, प्रकरण के उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया है. इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि पीजीआई सहित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा. साथ ही सभी जिला स्तरीय अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का भी सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ के मॉल में लगी भीषण आग,चारों तरफ धुआं देख अफरा-तफरी, Video

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ के पंजाब एंड सिंध बैंक और कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Last Updated : Dec 18, 2023, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.