मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के खजुरी में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में सुबह-सुबह आग लग गई.आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रहीं थीं. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. बचाव कार्य जारी है.
वहीं, एक अन्य घटना में गैस सिलेंडर फटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों की पहचान महेश कदम और प्रीति कदम के रूप में हुई है. उन्हें ठाणे के मानपाड़ा के टाइटन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें - दिल्ली के ओखला इलाके में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
बताया जा रहा है कि विस्फोट एचपी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण 21 वीं मंजिल पर हुआ.