नई दिल्ली: राजधानी के ग्रेटर कैलाश -2 इलाके के ई ब्लॉक में आग लगने (fire broke out in greater kailash delhi) से 2 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5:15 बजे आग लगने के संबंध में ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 इलाके के ई ब्लॉक से एक सीनियर सिटीजन केयर होम से मिली, जिसके बाद आनन-फानन में वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया. इसके बाद फायर ब्रिगेडी की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची, और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान दो लोगों की डेड बॉडी भी मिली. वहीं मौके से 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ने बताया कि, आग लगने के संबंध में रविवार सुबह करीब 5:30 बजे सूचना मिली. आग सीआर पार्क थाना क्षेत्र इलाके के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 में ई ब्लॉक स्थित एक सीनियर सिटीजन होम में लगी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
इस दौरान दो डेड बॉडी मिली. वहीं एक सीनियर सिटीजन को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि आग बिजली की तारों में स्पार्किंग के कारण लगी थी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के विकासपुरी इलाके में लगी आग, दमकल विभाग की 19 गाड़ियां मौके पर मौजूद