मुंबईः मुंबई के पश्चिमी उपनगर ओशिवरा (Oshiwara) में 6 मंजिला आवासीय इमारत में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई. हालांकि, इस आग से किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी.
उन्होंने बताया कि आग आशियाना टावर के एक हिस्से में सुबह 8 बजे लगी थी और बाद में यह पूरे प्रथम तल पर फैल गई.
पढ़ेंः रिजर्व बैंक का चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति दर 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान
अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना पाकर दमकल की 8 गाड़ियां और पानी के कई टैंकर घटनास्थल पर पहुंच गए और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी रखा गया है.
(पीटीआई-भाषा)