महाराष्ट्र : देश की औद्योगिक राजधानी मुबंई के लालबाग वर्ली इलाके की 60 मंजिले इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि यह 17 मंजिल से 25 मंजिल तक फैल गई. दूर से ही धुएं का गुबार और आग की लपटें स्पष्ट नजर आने लगी.
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 11.50 बजे करी रोड स्थित अविघ्न पार्क बिल्डिंग के 19वें मंजीले पर आग लगी. यह बिल्डिंग निर्माणाधीन है. खबर पाकर मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. इस हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत की खबर है.
बालकनी से नीचे गिरे शख्स की मौत
बिल्डिंग में आग की एक वीडियो के मुताबिक, एक शख्स आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता दिखा और बाद में वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 30 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद, बिल्डिंग का एक सिक्योरिटी गार्ड अरुण तिवारी 19वें मंजिल पर पहुंचा, लेकिन जब उसने खुद को आग में फंसा हुआ पाया, वह खुद को आग से बचाने के लिए उसी फ्लैट की बालकनी से लटक गया. काफी देर तक लटकने के बाद वह रॉड से अपनी पकड़ खोने लगा और सिधे नीचे गिर गया.
उन्होंने बताया कि तिवारी के जमीन पर गिरने के बाद उन्हें केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनके मरने की खबर दी. अग्निशमन विभाग ने इसे लेवल-4 (प्रमुख) आग घोषित किया है.
घटनास्थल पर पहुंची मेयर
वहीं, घटनास्थल पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि दो लोग अभी भी इमारत के अंदर फंसे हुए हैं. हालांकि, अधिकांश लोगों को बचा लिया गया है.
पत्रकारों से बात करते हुए, नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी.
महाराष्ट्र के पर्याटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली.
(इनपुट-पीटीआई)