तुमकुरु : कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागढ़ में दुनिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा प्लांट में आग लग गई.
घटना में एक कार और एक बाइक सहित कई सौर संयंत्र जलकर खाक हो गए हैं. यह हादसा सौलर प्लांट के 37 ब्लॉक में हुई है. सूत्रों ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ. बिजली के शॉर्ट सर्किट से घास में आग लग गई और फिर यह फैल गई. आग लगने से लाखों रुपये के सौर ऊर्जा संयंत्रों को भी जल गए हैं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं.