कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के टीटागढ़ इलाके में एक जूट मिल के दो गोदामों में आग लग गई. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के बाद हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
टीटागढ़ नगर पालिका के अधिकारी प्रशांत चौधरी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
हादसे के कारणों से जुड़े सवाल पर चौधरी ने बताया कि इस तरह की आग शॉर्ट सर्किट के कारण नहीं लग सकती. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हैं. उन्होंने बताया कि दिन निकलने के बाद घटनास्थल पर दोबारा निरीक्षण कर आग लगने के कारणों की पड़ताल की जाएगी.
उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन फायर टेंडर आग को बुझाने में कामयाब रहे. हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है.