ETV Bharat / bharat

पटेल नगर: अपने ही थाने में SHO पर हुई FIR, लटक रही गिरफ्तारी की तलवार - पटेन नगर थाने में एसएचओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पटेल नगर थाना के SHO ने ऐसा कारनामा किया कि उसके खिलाफ उसी के थाने में FIR दर्ज कर लिया गया है. FIR आईपीसी की धाना 409 के तहत दर्ज की गई है. SHO पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

FIR against SHO of Patel Nagar police station
FIR against SHO of Patel Nagar police station
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: पटेल नगर थाना SHO ने ऐसा कारनामा कर डाला कि थाने में उनके ही खिलाफ FIR दर्ज हो गई. हवाला कारोबारी के पास से बरामद हुए 5.42 करोड़ रुपये में से 2.27 करोड़ रुपये उन्होंने गायब कर दिए. इस मामले में एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार रात पटेल नगर थाना पुलिस गश्त कर रही थी. इस दौरान उन्होंने ईस्ट पटेल नगर में दो युवकों को तीन बड़े बैग के साथ देखा. पुलिसकर्मी ने जब पूछा की तो उन्होंने बताया कि बैग में किताबें रखी हुई हैं. उन्होंने जब बैग की जांच कराई तो पाया कि उसमें रुपये भरे हुए हैं. मामले की जानकारी पटेल नगर एसएचओ को दी गई. मौके पर पहुंचे एसएचओ दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गए. वहां उन्होंने बयान में बताया कि बैग में 5.42 करोड़ रुपये की रकम थी. लेकिन मालखाने में मौजूद बैग में लगभग 3.18 करोड़ रुपये ही रखे हुए थे. इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू की.

उन्होंने जब छानबीन की तो पता चला कि यह रकम चांदनी चौक जाने वाली थी. यह भी पता चला कि 2.27 करोड़ रुपये एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने गायब कर दिए हैं. इसके बाद यह रकम उनके पास से बरामद की गई. इस रकम को मालखाने में जमा करवाया गया है. वहीं इस मामले में एक्शन लेते हुए पटेल नगर एसएचओ भरत कुमार, एसआई दानवीर और सिपाही कुलदीप को बीते मंगलवार लाइन हाजिर कर दिया गया था. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आईपीसी की धारा 409 के तहत एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ पटेल नगर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है. फिलहाल इस मामले में आगे छानबीन की जा रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हवाला की यह रकम गायब करने के मामले में एसएचओ सहित तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है. उनके खिलाफ दर्ज की गई इस एफआईआर के मामले में तीनों ही आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. यह माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: पटेल नगर थाना SHO ने ऐसा कारनामा कर डाला कि थाने में उनके ही खिलाफ FIR दर्ज हो गई. हवाला कारोबारी के पास से बरामद हुए 5.42 करोड़ रुपये में से 2.27 करोड़ रुपये उन्होंने गायब कर दिए. इस मामले में एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार रात पटेल नगर थाना पुलिस गश्त कर रही थी. इस दौरान उन्होंने ईस्ट पटेल नगर में दो युवकों को तीन बड़े बैग के साथ देखा. पुलिसकर्मी ने जब पूछा की तो उन्होंने बताया कि बैग में किताबें रखी हुई हैं. उन्होंने जब बैग की जांच कराई तो पाया कि उसमें रुपये भरे हुए हैं. मामले की जानकारी पटेल नगर एसएचओ को दी गई. मौके पर पहुंचे एसएचओ दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गए. वहां उन्होंने बयान में बताया कि बैग में 5.42 करोड़ रुपये की रकम थी. लेकिन मालखाने में मौजूद बैग में लगभग 3.18 करोड़ रुपये ही रखे हुए थे. इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू की.

उन्होंने जब छानबीन की तो पता चला कि यह रकम चांदनी चौक जाने वाली थी. यह भी पता चला कि 2.27 करोड़ रुपये एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने गायब कर दिए हैं. इसके बाद यह रकम उनके पास से बरामद की गई. इस रकम को मालखाने में जमा करवाया गया है. वहीं इस मामले में एक्शन लेते हुए पटेल नगर एसएचओ भरत कुमार, एसआई दानवीर और सिपाही कुलदीप को बीते मंगलवार लाइन हाजिर कर दिया गया था. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आईपीसी की धारा 409 के तहत एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ पटेल नगर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है. फिलहाल इस मामले में आगे छानबीन की जा रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हवाला की यह रकम गायब करने के मामले में एसएचओ सहित तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है. उनके खिलाफ दर्ज की गई इस एफआईआर के मामले में तीनों ही आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. यह माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.