नई दिल्ली: भाजपा के पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा ने ठगी की एफआईआर दर्ज की है. अदालत के आदेश पर यह एफआईआर हुई है. इसमें पूर्व सांसद पर 65 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. फिलहाल आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार ठगी को लेकर इस मामले की शिकायत अदालत में की गई थी. अदालत ने मामले की सुनवाई करने के दौरान आर्थिक अपराध शाखा को निर्देश दिए हैं कि इस बाबत एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जाए. इसी आदेश पर आर्थिक अपराध शाखा ने एफआईआर दर्ज की है.