चिकमगलुरु : जिले के मूडीगेरे तलुक के गोनिबिडु थाने के थानाध्यक्ष अर्जुन के खिलाफ बीते शनिवार एक युवक के साथ मारपीट करने और उसे जबरन पेशाब पिलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दरअसल, महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक उसकी पत्नी को फोन कर परेशान करता है. इस संदर्भ में पीड़ित युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें : मंगोलपुरी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, हत्या का बदला लेने के लिए किया था हमला
पीड़ित युवक ने थानाध्यक्ष अर्जुन पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाकर साझा किया था. वीडियो में युवक ने कथित रूप से कहा, थानाध्यक्ष अर्जुन ने थाने बुलाकर मेरे साथ मारपीट की और पानी मांगने पर पेशाब पिलाया.
इस पूरे मामले पर एक संगठन ने थानाध्यक्ष अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, संगठन की शिकायत पर एसपी अक्षय ने डिप्टी एसपी प्रभु को मामले में जांच के आदेश दिए और थानाध्यक्ष अर्जुन का ट्रांसफर कर दिया गया.
इस संगीन मामले पर तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा के एआईसीसी प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने ट्वीट किया, 'यह एक अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार है, सभ्य समाज में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, सरकार को घटना को गंभीरता से लेना चाहिए और जांच करनी चाहिए. मैं एसपी से पीएसआई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता हूं.'