भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले से आने वाले जेडीयू नेता और पूर्व विधायक विजेंद्र यादव पर गांव के एक किशोर को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने का आरोप लगा है. ट्रेनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने बंदूक को जब्त कर लिया है और पूर्व विधायक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पूर्व विधायक की लाइसेंसी बंदूक से एक नाबालिग लड़का फायरिंग करते दिख रहा है. इस वीडियो में पूर्व विधायक भी उस लड़के के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया है.
बंदूक जब्त होने पर भड़के जेडीयू नेता
वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक विजेंद्र यादव की लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया. पुलिस की कार्रवाई से जेडीयू नेता गुस्से में हैं और एसपी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी.
जेडीयू नेता ने कहा कि एसपी और उनका परिवार सामंती सोच वाला है, लेकिन इस बार गलत नबंर डायल कर दिया है. इस पूरे मामले को लेकर सीएम के पास जाएंगे.
'एसपी नहीं डीएम होते हैं शस्त्र के मालिक'
पूर्व विधायक और जेडीयू नेता ने कहा कि शस्त्र के मालिक एसपी नहीं, जिलाधिकारी सह दंडाधिकारी होते हैं. उन्होंने कहा कि जब शस्त्र जमा करा दिया गया है तो रात में आर्म्स दुकान खुलवाकर जबरन लाइसेंसी बंदूक जब्त करने की क्या जरूरत थी.
पूर्व विधायक ने कहा कि ये सरासर गलत है. डीएम के अनुमति के बिना दुकान में जमा हथियार जब्त नहीं किया जा सकता.
हथियारों के शौकीन हैं पूर्व विधायक
बता दें कि संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव हथियारों के शौकीन हैं. उनके परिवार में कई लोगों के नाम पर लाइसेंसी हथियार हैं. पूर्व विधायक ने बताया कि उनके नाम पर तीन, इसके अलावा पत्नी, भाई और भाई की पत्नी के नाम पर हथियारों का लाइसेंस है.
पढ़ें- ओडिशा सीएम पटनायक को मारने की साजिश, निवास पर मिला पत्र
जेडीयू नेता ने बताया कि सरकार की जो गाइडलाइन है, उसके अनुसार उन्हें एक जनवरी को नोटिस मिला था. उसके बाद उन्होंने हथियार पांच जनवरी को आरा गन हाउस में जमा कर दिया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.