ETV Bharat / bharat

FIR On Bageshwar Peethadhish: भड़काऊ भाषण देने पर बागेश्वर पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा - Rajasthan hindi news

उदयपुर में आयोजित धर्म सभा में भड़काऊ बयान देने के आरोप में बागेश्वर पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

FIR On Bageshwar Peethadhish
धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 6:44 PM IST

धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा

उदयपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में शुक्रवार को जिले के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज हुआ है. बागेश्वर पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री गुरुवार को उदयपुर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करने गांधी ग्राउंड पहुंचे थे. जहां उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप में हाथीपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उदयपुर पुलिस ने धीरेंद्र कुमार शास्त्री के बयान को लेकर हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया है.

उदयपुर के गांधी ग्राउंड में दिया था धीरेंद्र शास्त्री ने भाषण
उदयपुर के गांधी ग्राउंड में धर्म सभा का आयोजन किया गया था जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री और कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर धर्म सभा को संबोधित किया था. दोनों ने ही सिलसिलेवार तरीके से अपने संबोधन में देश को हिंदू राष्ट्र बनाने और बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड का मामला भी पुरजोर तरीके से उठाया था.

पढ़ें. बागेश्वरधाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री बोले, जब तक भारत हिंदू राष्ट्र न बने, चैन से न बैठें...कन्हैयालाल हत्याकांड मुद्दा भी उठा

यह दिया था धीरेंद्र शास्त्री ने बयान...
धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हिन्दुओं को जातियों में बंटना बंद करना होगा. सबको एक होना होगा भले ही जातियां अनेक हों लेकिन हम सब हिन्दू एक हैं. उन्होंने उपस्थित समाज को दोनों हाथ उठवाकर सीताराम और हनुमान जी की शपथ दिलवाई कि आज के बाद हम हिन्दू एक हैं, जाति में नहीं बंटेंगे, राम और कृष्ण का विरोध करने वालों को अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि अपील की थी कि देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित किए जाने तक चैन से नहीं बैठना है.

उदयपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज
बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री पर कुंभलगढ़ दुर्ग में भगवा झंडा फहराने और विवादित बयान देने के मामले में उदयपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस मामले को लेकर उदयपुर शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ओर से उत्तेजना पूर्वक दो समुदायों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने वाले शब्दों के साथ भाषण दिया गया है. इसके कारण राजसमंद के कुंभलगढ़ में भी कुछ नव युवकों की ओर से अराजकता की गई है. पुलिस ने कुंभलगढ़ से 5 युवकों को पकड़ा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसे लेकर राजसमंद के केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ है.

वहीं उदयपुर के हाथीपोल थाने में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भड़काऊ बयान देने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि धर्म सभा में धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले भाषण दिए गए थे. इसे लेकर हाथीपोल थाने में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही है.

धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा

उदयपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में शुक्रवार को जिले के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज हुआ है. बागेश्वर पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री गुरुवार को उदयपुर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करने गांधी ग्राउंड पहुंचे थे. जहां उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप में हाथीपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उदयपुर पुलिस ने धीरेंद्र कुमार शास्त्री के बयान को लेकर हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया है.

उदयपुर के गांधी ग्राउंड में दिया था धीरेंद्र शास्त्री ने भाषण
उदयपुर के गांधी ग्राउंड में धर्म सभा का आयोजन किया गया था जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री और कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर धर्म सभा को संबोधित किया था. दोनों ने ही सिलसिलेवार तरीके से अपने संबोधन में देश को हिंदू राष्ट्र बनाने और बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड का मामला भी पुरजोर तरीके से उठाया था.

पढ़ें. बागेश्वरधाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री बोले, जब तक भारत हिंदू राष्ट्र न बने, चैन से न बैठें...कन्हैयालाल हत्याकांड मुद्दा भी उठा

यह दिया था धीरेंद्र शास्त्री ने बयान...
धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हिन्दुओं को जातियों में बंटना बंद करना होगा. सबको एक होना होगा भले ही जातियां अनेक हों लेकिन हम सब हिन्दू एक हैं. उन्होंने उपस्थित समाज को दोनों हाथ उठवाकर सीताराम और हनुमान जी की शपथ दिलवाई कि आज के बाद हम हिन्दू एक हैं, जाति में नहीं बंटेंगे, राम और कृष्ण का विरोध करने वालों को अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि अपील की थी कि देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित किए जाने तक चैन से नहीं बैठना है.

उदयपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज
बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री पर कुंभलगढ़ दुर्ग में भगवा झंडा फहराने और विवादित बयान देने के मामले में उदयपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस मामले को लेकर उदयपुर शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ओर से उत्तेजना पूर्वक दो समुदायों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने वाले शब्दों के साथ भाषण दिया गया है. इसके कारण राजसमंद के कुंभलगढ़ में भी कुछ नव युवकों की ओर से अराजकता की गई है. पुलिस ने कुंभलगढ़ से 5 युवकों को पकड़ा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसे लेकर राजसमंद के केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ है.

वहीं उदयपुर के हाथीपोल थाने में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भड़काऊ बयान देने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि धर्म सभा में धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले भाषण दिए गए थे. इसे लेकर हाथीपोल थाने में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही है.

Last Updated : Mar 24, 2023, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.