ETV Bharat / bharat

लखनऊ में कोविड मरीजों से मनमाना पैसा वसूलने वाले 3 निजी अस्पतालों पर मामला दर्ज - fir registered against three private hospitals in lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों के परिजनों से अधिक पैसा वसूलने वाले तीन निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. जिला कोविड प्रभारी डॉ. रोशन जैकब ने तीनों अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से राजधानी के निजी अस्पतालों में हड़कंप की स्थिति है.

3 निजी अस्पतालों पर FIR
3 निजी अस्पतालों पर FIR
author img

By

Published : May 18, 2021, 4:32 PM IST

लखनऊः कोरोना संक्रमण काल में अस्पतालों में मरीजों की भरमार है. ऐसे में कुछ निजी अस्पताल इस मौके को चांदी कूटने के रूप में देख रहे हैं और मरीजों से इलाज के नाम पर मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐसे ही 3 प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है.

अस्पतालों के खिलाफ FIR दर्ज

लखनऊ के 3 निजी अस्पतालों पर मरीजों से निर्धारित राशि से ज्यादा पैसा वसूलने पर मामला दर्ज किया गया है. दरअसल जिला कोविड प्रभारी के निर्देश और सीएमओ के नोटिस के बाद भी अस्पतल मरीजों से इलाज के बदले मनमाना पैसा वसूल रहे थे. जिसके बाद जिला कोविड प्रभारी रोशन जैकब ने जिले के तीन निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

मौके का फायदा उठा रहे थे अस्पताल

बता दें कि उत्तर प्रदेश और खासकर लखनऊ में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण लखनऊ में कुछ निजी अस्पतालों को भी कोविड-19 के इलाज के लिए अधिकृत किया गया था. उनको लेकर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए थे और इलाज के लिए निर्धारित राशि भी तय की गई थी. जिला प्रशासन को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि कुछ अस्पताल इलाज के नाम पर अधिक पैसा वसूल रहे हैं. जिसके बाद इन अस्पतालों की जांच कराई गई और सीएमओ ने इन्हें नोटिस दे दिया था. अब इन पर एफआईआर दर्ज के आदेश हुए है. राजधानी लखनऊ में मैक्सवेल अस्पताल, जेपी अस्पताल और देवीना हॉस्पिटल पर अधिक वसूली के चलते जिला कोविड प्रभारी रोशन जैकब ने एफआईआर दर्ज कराई है. इस बड़ी कार्रवाई से शहर के निजी अस्पतालों में हड़कंप है.

ये भी पढ़ें: युवाओं की 'गांधीगीरी': मोमबत्ती जलाकर 'सड़क की मौत' पर बुलाई शोक सभा

लखनऊः कोरोना संक्रमण काल में अस्पतालों में मरीजों की भरमार है. ऐसे में कुछ निजी अस्पताल इस मौके को चांदी कूटने के रूप में देख रहे हैं और मरीजों से इलाज के नाम पर मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐसे ही 3 प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है.

अस्पतालों के खिलाफ FIR दर्ज

लखनऊ के 3 निजी अस्पतालों पर मरीजों से निर्धारित राशि से ज्यादा पैसा वसूलने पर मामला दर्ज किया गया है. दरअसल जिला कोविड प्रभारी के निर्देश और सीएमओ के नोटिस के बाद भी अस्पतल मरीजों से इलाज के बदले मनमाना पैसा वसूल रहे थे. जिसके बाद जिला कोविड प्रभारी रोशन जैकब ने जिले के तीन निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

मौके का फायदा उठा रहे थे अस्पताल

बता दें कि उत्तर प्रदेश और खासकर लखनऊ में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण लखनऊ में कुछ निजी अस्पतालों को भी कोविड-19 के इलाज के लिए अधिकृत किया गया था. उनको लेकर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए थे और इलाज के लिए निर्धारित राशि भी तय की गई थी. जिला प्रशासन को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि कुछ अस्पताल इलाज के नाम पर अधिक पैसा वसूल रहे हैं. जिसके बाद इन अस्पतालों की जांच कराई गई और सीएमओ ने इन्हें नोटिस दे दिया था. अब इन पर एफआईआर दर्ज के आदेश हुए है. राजधानी लखनऊ में मैक्सवेल अस्पताल, जेपी अस्पताल और देवीना हॉस्पिटल पर अधिक वसूली के चलते जिला कोविड प्रभारी रोशन जैकब ने एफआईआर दर्ज कराई है. इस बड़ी कार्रवाई से शहर के निजी अस्पतालों में हड़कंप है.

ये भी पढ़ें: युवाओं की 'गांधीगीरी': मोमबत्ती जलाकर 'सड़क की मौत' पर बुलाई शोक सभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.