ETV Bharat / bharat

बिहार : एंबुलेंस में तोड़फोड़ के आरोप में पप्पू यादव पर केस दर्ज

author img

By

Published : May 8, 2021, 8:02 PM IST

बिहार में छपरा के अमनौर थाने में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पप्पू यादव पर विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र में खड़ी एंबुलेंस में तोड़फोड़ और लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.

बिहार
बिहार

सारण : जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव नई मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं. जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर विश्वप्रभा समुदायिक केंद्र पर बिना अनुमति के पहुंचकर सुरक्षित रखे गए सरकारी एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त करने, संचालक से फिरौती मांगने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.

पप्पू यादव प्रकरण के बाद ये मामला हाईप्रोफाइल हो गया है. पंचायत एम्बुलेंस संचालक समन्वयक राजन सिंह ने स्थानीय थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि शुक्रवार को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने 40-50 समर्थकों के साथ कोरोना संकट को लेकर सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का उल्लंघन किया है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि पप्पू यादव बिना अनुमति के जबरन विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र के अंदर पहुंचे और सांसद मद के सरकारी पंचायत एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त किया गया. सुरक्षा गार्ड के रोके जाने पर सांसद ने हथियार का डर दिखाकर रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस ने लिया जायजा
इस मामले की सूचना पर मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा और अमनौर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मौके पर सुरक्षा गार्डों और अन्य लोगों से पूछताछ की. वहीं, क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस का भी जायजा लिया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूर्व सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को अपने काफिले के साथ अचानक अमनौर सामुदायिक केंद्र पहुंच गए. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर खड़ी दर्जनों एंबुलेंस को देखकर पप्पू यादव भड़क गए. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि इतने एंबुलेंस सांसद के आवास पर क्यों खड़ी हैं.

"कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में दर्जनों एम्बुलेंस छिपाकर रखी गई हैं."- पप्पू यादव, जाप नेता

रूडी ने दिया ये जवाब
इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी ने सफाई देते हुए कहा कि पप्पू यादव घटिया राजनीति करते हैं. वे बिना जानकारी के ही सवाल उठा रहे हैं.

"एंबुलेंस इसलिए इकट्ठी खड़ी हैं, क्योंकि ड्राइवर नहीं हैं। मैं कह रहा हूं कि पप्पू यादव कोविड में ड्राइवर दीजिए और सभी एंबुलेंस सारण में चलवाइए. मैं मुफ्त में ये सभी गाड़ी देने के लिए तैयार हूं.''- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

एंबुलेंस सांसद के गांव की बढ़ा रहे शोभा
बता दें कि रूडी ने अपने संसदीय कोष से करोड़ों की एंबुलेंस खरीदकर पंचायतों में संचालन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपा था, लेकिन यह एंबुलेंस पंचायत प्रतिनिधियों ने संचालित नहीं की. ऐसे में अब ये तमाम एंबुलेंस सांसद के पैतृक गांव अमनौर की शोभा बढ़ा रहे हैं.

सारण : जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव नई मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं. जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर विश्वप्रभा समुदायिक केंद्र पर बिना अनुमति के पहुंचकर सुरक्षित रखे गए सरकारी एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त करने, संचालक से फिरौती मांगने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.

पप्पू यादव प्रकरण के बाद ये मामला हाईप्रोफाइल हो गया है. पंचायत एम्बुलेंस संचालक समन्वयक राजन सिंह ने स्थानीय थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि शुक्रवार को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने 40-50 समर्थकों के साथ कोरोना संकट को लेकर सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का उल्लंघन किया है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि पप्पू यादव बिना अनुमति के जबरन विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र के अंदर पहुंचे और सांसद मद के सरकारी पंचायत एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त किया गया. सुरक्षा गार्ड के रोके जाने पर सांसद ने हथियार का डर दिखाकर रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस ने लिया जायजा
इस मामले की सूचना पर मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा और अमनौर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मौके पर सुरक्षा गार्डों और अन्य लोगों से पूछताछ की. वहीं, क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस का भी जायजा लिया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूर्व सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को अपने काफिले के साथ अचानक अमनौर सामुदायिक केंद्र पहुंच गए. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर खड़ी दर्जनों एंबुलेंस को देखकर पप्पू यादव भड़क गए. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि इतने एंबुलेंस सांसद के आवास पर क्यों खड़ी हैं.

"कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में दर्जनों एम्बुलेंस छिपाकर रखी गई हैं."- पप्पू यादव, जाप नेता

रूडी ने दिया ये जवाब
इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी ने सफाई देते हुए कहा कि पप्पू यादव घटिया राजनीति करते हैं. वे बिना जानकारी के ही सवाल उठा रहे हैं.

"एंबुलेंस इसलिए इकट्ठी खड़ी हैं, क्योंकि ड्राइवर नहीं हैं। मैं कह रहा हूं कि पप्पू यादव कोविड में ड्राइवर दीजिए और सभी एंबुलेंस सारण में चलवाइए. मैं मुफ्त में ये सभी गाड़ी देने के लिए तैयार हूं.''- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

एंबुलेंस सांसद के गांव की बढ़ा रहे शोभा
बता दें कि रूडी ने अपने संसदीय कोष से करोड़ों की एंबुलेंस खरीदकर पंचायतों में संचालन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपा था, लेकिन यह एंबुलेंस पंचायत प्रतिनिधियों ने संचालित नहीं की. ऐसे में अब ये तमाम एंबुलेंस सांसद के पैतृक गांव अमनौर की शोभा बढ़ा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.