जयपुर. देश के जाने माने उद्योगपति व महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा के खिलाफ जयपुर के गांधीनगर थाने में गुरुवार रात को एफआईआर दर्ज हुई है. जिसमें आनंद महिंद्रा के साथ ही कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनीश शाह और इवो इंडिया मैगजीन के संपादक सिरीश चंद्रन का भी नाम शामिल है. इन तीनों के खिलाफ ट्रेडमार्क और कॉपीराइट अधिनियम के उल्लंघन और आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. SAND2SNOW के प्रोप्राइटर नीरज कुमार बुनकर ने यह मामला दर्ज करवाया है.
गांधीनगर थाने के एएसआई नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि SAND2SNOW के प्रोप्राइटर नीरज कुमार बुनकर ने कोर्ट में एक परिवाद पेश किया था. जिसमें बताया गया कि उनका व्यावसायिक ट्रेडनेम व ट्रेडमार्क SAND2SNOW है. ये ट्रेडमार्क वो साल 2015 से अपने व्यवसाय को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. उनकी फर्म का ट्रेडमार्क SAND2SNOW देश-विदेश में एडवेंचर टूरिज्म को पसंद करने वाले लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. वहीं, उन्होंने बताया कि उनकी फर्म की ओर से आयोजित एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा किए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें - Anand Mahindra Tweet: महिला ने सीलिंग फैन के जुगाड़ से बना दी आइसक्रीम, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन
परिवादी ने लगाए ये आरोप - परिवादी का आरोप है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी जिसके चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा और मैनेजिंग डायरेक्टर अनीश शाह हैं. ये कंपनी अपने उत्पाद महिंद्रा थार का प्रचार-प्रसार sand2snow के साथ कर रही है. चूंकि यह परिवादी का पंजीकृत ट्रेडमार्क है. ऐसे में इसके लिए उसकी अनुमति या सहमति जरूरी थी, जो नहीं ली गई. परिवादी का आरोप है कि उसके ट्रेडमार्क को उपयोग में लेते हुए आमजन को भ्रमित किया जा रहा है कि परिवादी महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ अपने भौतिक संपदा अधिकारों को बांट रहा है. यह परिवादी के अधिकारों का उल्लंघन है और ट्रेडमार्क और कॉपीराइट अधिनियम के तहत परिवादी को प्राप्त संरक्षण का सीधे तौर पर उल्लंघन है.
मैगजीन में भी किया जा रहा प्रचार-प्रसार - परिवादी नीरज ने अपने परिवाद में आरोप लगाया है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के उत्पादों का sand2snow कॉपीराइट की नकल कर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की मैगजीन engaged4 और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के प्रमुख मैगजीन EVO इंडिया में भ्रामकता के साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. उसने EVO इंडिया मैगजीन के संपादक सिरीश चंद्रन को भी इसमें आरोपी बनाया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जा रहा प्रचार - परिवादी का आरोप है कि आनंद महिंद्रा, अनीश शाह और सिरीश चंद्रन ने उसके ट्रेडमार्क का उपयोग खुद के व्यवसाय के लिए कर इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रचार सामग्री अपलोड की है. यह भी उसके अधिकारों का उल्लंघन है. इसके साथ ही उसने तीनों पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला - गांधीनगर थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि कोर्ट से प्राप्त परिवाद के आधार पर आईपीसी की धारा 420, ट्रेडमार्क अधिनियम- 1999 की धारा 101, 102, 103 और 107 और कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63 व 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच एएसआई नरेश कुमार को सौंपी गई है.