ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : बाबा रामदेव के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत - बाबा रामदेव पर छत्तीसगढ़ में एफआईआर

राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में योग गुरु रामदेव (Ramdev Baba) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.

ramdev
ramdev
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 9:34 PM IST

रायपुर : राजधानी के सिविल लाइन थाने में योग गुरु रामदेव के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. सिविल लाइन थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ धारा 186, 188, 269 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.


क्या है पूरा मामला ?
26 मई 2021 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सिविल लाइन थाने में आवेदन देकर बाबा रामदेव के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने रामदेव पर कोरोना संक्रमण काल के दौरान दवाइयों के बारे में दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि यह केंद्रीय महामारी एक्ट का उल्लंघन है. यह विद्वेष की भावना से आम जनता में भ्रम फैलाने के लिए किया गया है. इससे आम जनता और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों पर असर पड़ सकता है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राजधानी के सिविल लाइन थाने में गैर जमानती धाराओं के एफआईआर दर्ज की गई है.

बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज.

IMA के सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता ने ईटीवी भारत से क्या कहा ?

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टर राकेश गुप्ता ने ETV भारत से कहा कि योग गुरु ने वैक्सीन, आधुनिक चिकित्सा पद्धति और कोरोना मरीजों के इलाज में गाइडलाइन के तहत इस्तेमाल हो रही दवाइयों के खिलाफ आपत्तिनजक टिप्पणियां की हैं. रामदेव ने ये भी कहा कि वैक्सीनेशन के बाद हजारों डॉक्टरों की मृत्यु हो गई. जो खुद को नहीं बचा पाए तो दूसरों को कैसे बचाएंगे ? इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दवाओं का मजाक उड़ाया. जो बातें कही गईं वो संदेह फैलाने के लिए काफी थीं, जो राजद्रोह की श्रेणी में आती हैं. हमने पुलिस ने संज्ञान में लेने और तय धाराओं के तहत जुर्म दर्ज करने की अपील की थी. डॉ. राकेश गुप्ता ने ETV भारत से कहा कि 26 मई को आईएमए ने शिकायत की थी. जांच के बाद बुधवार रात को एफआईआर दर्ज की गई है.

IMA का आरोप

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के सदस्यों का कहना है कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति के प्रयोग से 90 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. ऐसे में बाबा रामदेव के भ्रामक जानकारी फैलाने से ठीक हो रहे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है. IMA सदस्यों का कहना है कि बाबा रामदेव के खिलाफ केंद्रीय महामारी एक्ट के तहत राजद्रोह, विद्वेष की भावना से दुष्प्रचार और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों के खिलाफ आमजन को उकसाने का मामला दर्ज की जाए. उन्होंने बाबा रामदेव पर भारतीय आईटी एक्ट के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बाबा रामदेव के इस हरकत से ना केवल चिकित्सकों में आक्रोश है, बल्कि पैरामेडिकल वर्ग भी नाराज है. देश में विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करने वाले लोग भी हतोत्साहित हुए हैं.

बयान के बाद विवाद में आए थे रामदेव

मई महीने के आखिरी हफ्ते में एलोपैथी दवाओं, चिकित्सकों और टीके को लेकर योग गुरु का विवादित बयान आया था. रामदेव ने कहा था कि जब कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाने के बावजूद देश के 1000 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं, तो फिर वो किस बात के डॉक्टर हैं ? उनके इस बयान के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कड़ी नाराजगी जताई थी. साथ ही रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद बाबा रामदेव और आईएमए के बीच तल्खियां बढ़ती ही गईं. एलोपैथी को लेकर बाबा रामदेव की तरफ से किए गए 25 सवालों के जवाब को लेकर अब आईएमए ने भी बाबा रामदेव को खुली बहस की चुनौती दी थी. बाबा रामदेव ने एलोपैथ को स्टूपिड साइंस करार दिया था.

पढ़ेंः राउत की धमकी- अभी 'प्रसाद' मिला है, ऐसा ना हो देनी पड़े 'शिव भोजन थाली'

रायपुर : राजधानी के सिविल लाइन थाने में योग गुरु रामदेव के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. सिविल लाइन थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ धारा 186, 188, 269 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.


क्या है पूरा मामला ?
26 मई 2021 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सिविल लाइन थाने में आवेदन देकर बाबा रामदेव के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने रामदेव पर कोरोना संक्रमण काल के दौरान दवाइयों के बारे में दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि यह केंद्रीय महामारी एक्ट का उल्लंघन है. यह विद्वेष की भावना से आम जनता में भ्रम फैलाने के लिए किया गया है. इससे आम जनता और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों पर असर पड़ सकता है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राजधानी के सिविल लाइन थाने में गैर जमानती धाराओं के एफआईआर दर्ज की गई है.

बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज.

IMA के सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता ने ईटीवी भारत से क्या कहा ?

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टर राकेश गुप्ता ने ETV भारत से कहा कि योग गुरु ने वैक्सीन, आधुनिक चिकित्सा पद्धति और कोरोना मरीजों के इलाज में गाइडलाइन के तहत इस्तेमाल हो रही दवाइयों के खिलाफ आपत्तिनजक टिप्पणियां की हैं. रामदेव ने ये भी कहा कि वैक्सीनेशन के बाद हजारों डॉक्टरों की मृत्यु हो गई. जो खुद को नहीं बचा पाए तो दूसरों को कैसे बचाएंगे ? इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दवाओं का मजाक उड़ाया. जो बातें कही गईं वो संदेह फैलाने के लिए काफी थीं, जो राजद्रोह की श्रेणी में आती हैं. हमने पुलिस ने संज्ञान में लेने और तय धाराओं के तहत जुर्म दर्ज करने की अपील की थी. डॉ. राकेश गुप्ता ने ETV भारत से कहा कि 26 मई को आईएमए ने शिकायत की थी. जांच के बाद बुधवार रात को एफआईआर दर्ज की गई है.

IMA का आरोप

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के सदस्यों का कहना है कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति के प्रयोग से 90 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. ऐसे में बाबा रामदेव के भ्रामक जानकारी फैलाने से ठीक हो रहे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है. IMA सदस्यों का कहना है कि बाबा रामदेव के खिलाफ केंद्रीय महामारी एक्ट के तहत राजद्रोह, विद्वेष की भावना से दुष्प्रचार और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों के खिलाफ आमजन को उकसाने का मामला दर्ज की जाए. उन्होंने बाबा रामदेव पर भारतीय आईटी एक्ट के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बाबा रामदेव के इस हरकत से ना केवल चिकित्सकों में आक्रोश है, बल्कि पैरामेडिकल वर्ग भी नाराज है. देश में विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करने वाले लोग भी हतोत्साहित हुए हैं.

बयान के बाद विवाद में आए थे रामदेव

मई महीने के आखिरी हफ्ते में एलोपैथी दवाओं, चिकित्सकों और टीके को लेकर योग गुरु का विवादित बयान आया था. रामदेव ने कहा था कि जब कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाने के बावजूद देश के 1000 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं, तो फिर वो किस बात के डॉक्टर हैं ? उनके इस बयान के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कड़ी नाराजगी जताई थी. साथ ही रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद बाबा रामदेव और आईएमए के बीच तल्खियां बढ़ती ही गईं. एलोपैथी को लेकर बाबा रामदेव की तरफ से किए गए 25 सवालों के जवाब को लेकर अब आईएमए ने भी बाबा रामदेव को खुली बहस की चुनौती दी थी. बाबा रामदेव ने एलोपैथ को स्टूपिड साइंस करार दिया था.

पढ़ेंः राउत की धमकी- अभी 'प्रसाद' मिला है, ऐसा ना हो देनी पड़े 'शिव भोजन थाली'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.