खूंटीः जिला के एसडीओ रियाज अहमद के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के बाद एसडीओं को गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पूरा मामला 2 जुलाई का है और 4 जुलाई देर रात खूंटी महिला थाना में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. इसको लेकर खूंटी एसपी ने मीडिया को जानकारी दी है. एसडीओ पर आईआईटी की छात्रा से छेड़खानी का आरोप है.
इसे भी पढ़ें- दुमका में छेड़खानी के आरोपी हेड मास्टर भेजा गया जेल, पॉक्सो एक्ट में दर्ज की गई प्राथमिकी
खूंटी जिला की पुलिस ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक पदाधिकारी को सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में हिरासत में लिया है. अनुमंडल पदाधिकारी रियाज अहमद (भाप्रसे) के विरुद्ध सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला (molesting IIT student) खूंटी थाना में दर्ज किया गया है. मामला 2 जुलाई का बताया जा रहा है. खूंटी एसपी अमन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी एसडीओ को कस्टडी में लेकर उनसे पूछताछ की गई है.
एसपी ने बताया कि एक जुलाई की रात को एसडीओ ने आईआईटी के छात्र-छात्राओं को अपने आवास में पार्टी के लिए बुलाया था. जहां सभी का खाना पीना हुआ, जिसमें ड्रिंक्स का सेवन भी किया गया. उसके बाद पीड़िता और एसडीओ कुछ देर के लिए अलग हो गए. 2 जुलाई की सुबह लगभग छह बजे पीड़िता को किस किया और आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान छात्रा वहां से भाग गई और अपने साथियों के साथ एसडीओ आवास से बाहर निकल गई.
पीड़ित छात्रा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है और आईआईटी की पढ़ाई कर रही है. जिला में 20 दिनों से 20 छात्र और छात्राएं किसी ट्रेनिंग को लेकर खूंटी में भ्रमणशील हैं. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा ही किसी कार्यक्रम को लेकर ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर 14/22 कांड संख्या दर्ज किया गया है और 354(A) और 509 आईपीसी के अलावा अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. यहां बता दें कि 13 जुलाई 2015 को तत्कलीन डीडीसी देवेंद्र भूषण पर तपकरा की एक नाबालिग ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसमें देवेंद्र भूषण पर कार्रवाई भी हुई थी.