लखनऊ : विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में पुलिस ने केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर पर भी धारा 30 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के दुबग्गा स्थित आवास पर विनय श्रीवास्तव की विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार के हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं लाइसेंसी पिस्टल के रखरखाव में की गई लापरवाही के चलते विकास किशोर पर FIR दर्ज की गई है.
बता दें, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर पर उनके बेटे के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोली मंत्री के बेटे की पिस्टल से मारी गई थी. शुक्रवार सुबह युवक का खून से लथपथ शव मिला. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था. पुलिस के मुताबिक विकास किशोर के घर पर मौजूद सभी दोस्तों ने पहले पार्टी की. इसी दौरान जुआ खेलने को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया. विवाद के बाद विनय को आरोपियों ने घसीटकर मारा. विनय भागकर कमरे में पहुंचा तो हमलावर वहां भी पहुंच गए. इसके बाद शमी और अजय ने उसके हाथ पकड़ लिए और अंकित ने बेड में तकिया के नीचे रखा पिस्तौल निकालकर उसके माथे में सटाकर गोली मार दी. मौके पर ही विनय ने दम तोड़ दिया.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिंह के अनुसार घटना के दौरान कारतूस बरामद किया गया है जिसकी जांच में यह पता चला है कि एक फायर मिस हुआ था. आरोपी ने भी अपने बयान में यह बाद कबूली है. पुलिस की कार्रवाई के अनुसार या पूरी घटना रात को 2:50 के आसपास हुई. हालांकि विनय के परिजनों को सूचना सुबह 4:35 बजे दी गई. वहीं, पुलिस को 4:45 बजे सूचना दी गई. विनय श्रीवास्तव की हत्या में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. पूछताछ में यह बात निकल के सामने आई है कि अंकित वर्मा ने जब विनय श्रीवास्तव के माथे पर विकास किशोर की पिस्टल सटाकर गोली मारी तो पहला फायर मिस हो गया था. फायर मिस होने के बाद भी अंकित वर्मा नहीं रुका. उसने दोबारा से ट्रिगर खींचा और फायर कर दिया. इस बार गोली विनय श्रीवास्तव के सिर के आर पार हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है कि गोली विनय श्रीवास्तव के सिर के आर-पार हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विनय के शरीर पर अन्य कोई चोट नहीं आई हैं.
ये भी पढ़ेंः केद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर युवक की हत्या, जुए के विवाद में तीन युवकों ने मारी गोली
यह भी पढ़ें : लखनऊ में हत्या के वक्त दिल्ली में था केंद्रीय मंत्री का बेटा फिर भी दोषी, जानिए वजह