कन्नौज: कश्मीर के शोपियां जिला के हरमन गांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए दोनों श्रमिकों के शव उनके पैतृक गांव ठठिया थाना क्षेत्र के दन्नापुरवा में बुधवार को पहुंचे. एक साथ पहुंचे दोनों शवों को देखकर हर किसी की आंख नम हो गई. शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. सांसद सुब्रत पाठक व राज्यमंत्री असीम अरूण ने मौके पर पहुंचकर परिजनों ढांढस बंधाया. साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार की ओर से 16.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दोनों परिवारों के परिजनों को देने की बात कही. वहीं, अरौल के कोठीघाट पर दोनों श्रमिकों का अंतिम संस्कार किया गया. राज्यमंत्री ने कहा कि अब दोनों परिवारों की जिम्मेदारी सरकार की है.
दरअसल, ठठिया थाना क्षेत्र के दन्नापुरवा गांव निवासी राम सागर (50) पुत्र गज्जा और मुनेश कुमार (40) पुत्र राम अवतार की कश्मीर के शोपियां जिला के हरमन गांव में हुए आतंकी हमले में मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद बुधवार को दोनों श्रमिकों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचे. जैसे ही दोनों शव एंबुलेंस से उतारे गए चीख पुकार मच गई. एक साथ दोनों शवों को देखकर हर आंख नम हो गई. सांत्वना देने वालों का गांव में तांता लग गया. सांसद सुब्रत पाठक, राज्यमंत्री असीम अरूण ने गांव पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनों को ढांढस बंधाया.
मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री असीम अरूण ने बताया कि कश्मीर के शोपियां जिला में आतंकी हमले में दोनों लोगों की हत्या हुई है. बहुत ही आक्रोशित करने वाली घटना है. अब दोनों परिवारों की जिम्मेदारी सरकार की है. केंद्र व राज्य सरकार की ओर 5 -5 लाख रुपये, रेड क्रास की ओर से 1 लाख व बीमा आदि मिलाकर साढे 16 लाख रुपये की मदद की गई है. आर्थिक मदद को अभी और बढ़ाएंगें. दोनों मजदूर जल्द ही वापस लौटने वाले थे, लेकिन यह घटना हो गई. दोनों परिवारों को आवास व जमीन दी जाएगी. आउट सोर्सिंग की मदद से नौकरी दी जाएगी. दोनों परिवारों को हम लोग मजबूत करेगें. बच्चों के भविष्य संवारने की जिम्मेदारी सरकार की है.
सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकवादियों पर कार्रवाई हो रही है. धारा 370 हटने के बाद आम जीवन पटरी पर आया है. इससे यह लोग व्यथित है. आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई कमजोर नहीं पड़ेगी. कानपुर जनपद के अरौल के कोठी घाट पर दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया.
इसे भी पढे़ं- कन्नौज मजदूर हत्याकांड, आज ही लौटनेवाले थे घर, कश्मीर से आई टारगेट किलिंग की खबर