ओडिशा : बालासोर में आईएसआई एजेंट की गिरफ्तारी के बहुचर्चित मामले में अंतिम फैसला आज अदालत द्वारा सुनाया जाएगा.
मामले में रक्षा विभाग की स्थापना में एक अनुबंध फोटोग्राफर के रूप में काम कर रहे ईश्वर बेहरा को वर्ष 2014 में पुलिस की अपराध शाखा ने संवेदनशील और दस्तावेजों को बेचने और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को कुछ गुप्त जानकारी प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस सिलसिले में अदालत द्वारा सुनाया जाना है. फैसले का ईश्वर बेहरा के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ उसके गांव के लोगों को इंतजार है.
पढ़ें : उत्तराखंड : 11वीं सदी का शिवलिंग चोरी
ईश्वर बेहरा जो पड़ोस के मयूरभंज जिले के कांतिपुर इलाके के थे, यहां के निकट चांदीपुर में डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) में एक अनुबंधित फोटोग्राफर के रूप में काम कर रहे थे. इस दौरान ईश्वर मेरुत के एक व्यक्ति के साथ बातचीत में लगे हुए थे. इतना ही नहीं वह अपने मोबाइल से आईएसआई को देश की गुप्त जानकारी दे रहा था. इसी आरोप के आधार पर चंडीपुर में स्थानीय पुलिस ने 22 दिसंबर, 2014 को उसे गिरफ्तार कर लिया था. उस पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था और इस बीच उसकी जमानत अर्जी कई बार खारिज हो गई थीं.