लखनऊ: फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्युमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर का विरोध किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. इस लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में फिल्म मेकर समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया.
फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई की अपकमिंग शॉर्ट फिल्म काली का पोस्टर विवादों से घिर गयी है. पोस्टर में मां काली सिगरेट पीते हुए और एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का ध्वज लिए नजर आ रही हैं. वहीं, हजरतगंज थाने की पुलिस ने पोस्टर पर संज्ञान लेते हुए 3 लोगों पर FIR दर्ज की है.
हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लखनऊ के वजीरगंज के रहने वाले अधिवक्ता वेद प्रकाश शुक्ला ने तहरीर दी थी. उन्होंने कहा था कि काली फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मां काली की विवादित फोटो लगाई गई है. इस फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई, प्रोड्यूसर आशा, एसोसिएट और एडिटर श्रवण ओनाचन ने हिंदू देवी देवताओं का विवादित फोटो बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
यह भी पढ़ें: सोलर चरखा मिशन को मिला बढ़ावा, सौर ऊर्जा से चलने वाले चरखे बांटे
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता वेद प्रकाश की तहरीर पर डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई, प्रोड्यूसर आशा, एसोसिएट और एडिटर श्रवण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. उस पोस्ट में लिखा था कि उनकी इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्टिवल (canada film festival) में लॉन्च किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप