ETV Bharat / bharat

Fight due to dog in Raipur: रायपुर में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे, FIR दर्ज - डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू

Raipur crime news छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है. विवाद इतना बड़ा कि जमकर लाठी डंडे चलें है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है.

Fight due to dog in Raipu
कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 3:50 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि जमकर लाठी डंडे भी चले हैं. जिसमें एक महिला समेत कुछ लोगों को भी चोटें आईं हैं. किसी का सिर फट गया, तो किसी के हाथ पैर में चोटें लगी हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई. जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है.

विवाद की जड़ बना डॉगी: रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है, जिसमें मारपीट की वजह डॉगी बना. पुलिस के मुताबिक एक पक्ष के व्यक्ति ने शिकायत की है कि मेरे पड़ोसी, जिसके घर में कुत्ता है, जो घर के आगे गंदगी करता था. उस कुत्ते की शनिवार शाम को पिटाई की थी. उसी बात को लेकर डॉगी का मालिक और उसके दो भाई मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने के लिए छोटा भाई, मेरी मां पहुंची, तो उन्हें भी डंडे से मारने लगे.

विवाद के बाद नौबत मारपीट तक पहुंची: वहीं दूसरे पक्ष की ओर से डॉगी के मालिक ने शिकायत की है. जिसमें बताया कि " मोहल्ले का रहने वाला व्यक्ति हम दोनों के पास आया और कुत्ते को मारने की बात को लेकर बहस बाजी करने लगा. मैने उसे गाली देने से मना किया, तो उसने अपने घर जाकर घर से बांस का डंडा लेकर आया और उसके साथ उसका बड़ा भाई और उसकी मां भी आये. जिसके बाद बांस के डंडे से मारपीट करने लगे. मारपीट से मेरे सिर, दाहिने हाथ में चोट आई है.

यह भी पढ़ें: Fraud in Raipur: रायपुर में एचडीएफसी बैंक मैनेजर से लाखों की ठगी


पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर: डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि "डॉगी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. लाडी डंडों से एक दूसरे के ऊपर हमला किया गया है. दोनों पक्षों को चोटें आई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है."

रायपुर: राजधानी रायपुर में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि जमकर लाठी डंडे भी चले हैं. जिसमें एक महिला समेत कुछ लोगों को भी चोटें आईं हैं. किसी का सिर फट गया, तो किसी के हाथ पैर में चोटें लगी हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई. जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है.

विवाद की जड़ बना डॉगी: रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है, जिसमें मारपीट की वजह डॉगी बना. पुलिस के मुताबिक एक पक्ष के व्यक्ति ने शिकायत की है कि मेरे पड़ोसी, जिसके घर में कुत्ता है, जो घर के आगे गंदगी करता था. उस कुत्ते की शनिवार शाम को पिटाई की थी. उसी बात को लेकर डॉगी का मालिक और उसके दो भाई मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने के लिए छोटा भाई, मेरी मां पहुंची, तो उन्हें भी डंडे से मारने लगे.

विवाद के बाद नौबत मारपीट तक पहुंची: वहीं दूसरे पक्ष की ओर से डॉगी के मालिक ने शिकायत की है. जिसमें बताया कि " मोहल्ले का रहने वाला व्यक्ति हम दोनों के पास आया और कुत्ते को मारने की बात को लेकर बहस बाजी करने लगा. मैने उसे गाली देने से मना किया, तो उसने अपने घर जाकर घर से बांस का डंडा लेकर आया और उसके साथ उसका बड़ा भाई और उसकी मां भी आये. जिसके बाद बांस के डंडे से मारपीट करने लगे. मारपीट से मेरे सिर, दाहिने हाथ में चोट आई है.

यह भी पढ़ें: Fraud in Raipur: रायपुर में एचडीएफसी बैंक मैनेजर से लाखों की ठगी


पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर: डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि "डॉगी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. लाडी डंडों से एक दूसरे के ऊपर हमला किया गया है. दोनों पक्षों को चोटें आई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.