ETV Bharat / bharat

जसपुर की श्री शानदार इंडस्ट्रीज में लगी भीषण आग, एक की मौत, दो झुलसे, 9 घंटे बाद पाया काबू

उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में देर रात नादेही सिडकुल में श्री शानदार इंडस्ट्रीज में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा 8 से 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना का कारण एलपीजी प्लांट से गैस रिसाव बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:09 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 2:00 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में देर रात नादेही सिडकुल में श्री शानदार इंडस्ट्रीज में भीषण आग (fire broke out in Shree Shandar Industries) लग गई. जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर दमकल विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रसाशन भी पहुंच गया और सभी आग बुझाने में जुटे. आग इतनी भयावह थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए जिनका हायर सेंटर में इलाज चल रहा है. घटना का कारण एलपीजी प्लांट से गैस रिसाव बताया जा रहा है. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा 8 से 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं श्री शानदार इंडस्ट्रीज में थर्माकोल से बने प्रोडेक्ट बनते थे.

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि नादेही सिडकुल में श्री शानदार फाइबर इंडस्ट्रीज में देर रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच एलपीजी सिलेंडर से आग लग गई. जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में लगभग 25 कर्मचारी मौजूद थे. आग की चपेट में आने से अभयराजपुर निवासी अर्जुन (उम्र 29 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

जसपुर की श्री शानदार इंडस्ट्रीज में लगी भीषण आग.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में भूमिगत विद्युत लाइन में भीषण ब्लास्ट के साथ लगी आग, इलाके की बत्ती गुल

इन जगहों से मंगाई गई फायर ब्रिगेड: आग इतनी भीषण लगी है कि उसे बुझाने में दमकल विभाग की अनेक गाड़ियां लगानी पड़ीं. आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. आग बुझाने के लिए फायर स्टेशन जसपुर की दो फायर यूनिट, फायर स्टेशन काशीपुर की दो फायर यूनिट, बाजपुर की एक फायर यूनिट, फायर स्टेशन रुद्रपुर से एक फायर यूनिट व सहायतार्थ हेतु आईजीएल फैक्ट्री की एक फायर यूनिट, सोहता पेपर मिल की एक फायर यूनिट. नैनी पेपर मिल से एक फायर यूनिट मौके पर अग्निशमन कार्य करने आयीं.

श्री शानदार इंडस्ट्रीज में लगी आग पर पाया काबू

वहीं, सिडकुल की श्री शानदार इंडस्ट्रीज में भीषण आग लगने से जन हानि के साथ-साथ लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने बताया कि आग में झुलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दो लोग बुरी तरह झुलसे हैं. बाकी 22 कर्मचारियों को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम पूरा कर लिया है. पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर मौजूद रहा. आग बुझाने में दमकल विभाग के जसपुर, काशीपुर और बाजपुर से 6 गाड़ियां और 3 गाड़ियां निजी फैक्ट्री से बुलवायी गईं. फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा 8 से 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

काशीपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में देर रात नादेही सिडकुल में श्री शानदार इंडस्ट्रीज में भीषण आग (fire broke out in Shree Shandar Industries) लग गई. जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर दमकल विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रसाशन भी पहुंच गया और सभी आग बुझाने में जुटे. आग इतनी भयावह थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए जिनका हायर सेंटर में इलाज चल रहा है. घटना का कारण एलपीजी प्लांट से गैस रिसाव बताया जा रहा है. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा 8 से 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं श्री शानदार इंडस्ट्रीज में थर्माकोल से बने प्रोडेक्ट बनते थे.

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि नादेही सिडकुल में श्री शानदार फाइबर इंडस्ट्रीज में देर रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच एलपीजी सिलेंडर से आग लग गई. जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में लगभग 25 कर्मचारी मौजूद थे. आग की चपेट में आने से अभयराजपुर निवासी अर्जुन (उम्र 29 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

जसपुर की श्री शानदार इंडस्ट्रीज में लगी भीषण आग.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में भूमिगत विद्युत लाइन में भीषण ब्लास्ट के साथ लगी आग, इलाके की बत्ती गुल

इन जगहों से मंगाई गई फायर ब्रिगेड: आग इतनी भीषण लगी है कि उसे बुझाने में दमकल विभाग की अनेक गाड़ियां लगानी पड़ीं. आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. आग बुझाने के लिए फायर स्टेशन जसपुर की दो फायर यूनिट, फायर स्टेशन काशीपुर की दो फायर यूनिट, बाजपुर की एक फायर यूनिट, फायर स्टेशन रुद्रपुर से एक फायर यूनिट व सहायतार्थ हेतु आईजीएल फैक्ट्री की एक फायर यूनिट, सोहता पेपर मिल की एक फायर यूनिट. नैनी पेपर मिल से एक फायर यूनिट मौके पर अग्निशमन कार्य करने आयीं.

श्री शानदार इंडस्ट्रीज में लगी आग पर पाया काबू

वहीं, सिडकुल की श्री शानदार इंडस्ट्रीज में भीषण आग लगने से जन हानि के साथ-साथ लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने बताया कि आग में झुलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दो लोग बुरी तरह झुलसे हैं. बाकी 22 कर्मचारियों को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम पूरा कर लिया है. पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर मौजूद रहा. आग बुझाने में दमकल विभाग के जसपुर, काशीपुर और बाजपुर से 6 गाड़ियां और 3 गाड़ियां निजी फैक्ट्री से बुलवायी गईं. फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा 8 से 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Last Updated : Nov 23, 2022, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.