ETV Bharat / bharat

Road Accident in Rajasthan: सीकर में ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत, 5 की मौत

सीकर के फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच युवकों की (Road Accident in Fatehpur Rajasthan) मौत हो गई. यह हादसा फतेहपुर-सालासर मार्ग पर हुआ. बताया गया कि ओवरटेक के कारण यह हादसा पेश आया.

Road Accident in Rajasthan
Road Accident in Rajasthan
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 8:35 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 10:37 AM IST

सीकर. जिले के फतेहपुर में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच दोस्तों की मौत हो गई. हादसा नेशनल हाइवे 58 पर हुआ. बताया गया कि यहां ट्रक और एक स्विफ्ट कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर राजकीय उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है. सभी मृतक हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस शवों के पहचान में जुटी है.

पुलिस की ओर से बताया गया कि फतेहपुर स्थित नेशनल हाइवे 58 पर रविवार देर रात फतेहपुर-सालासर मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें स्विफ्ट कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हटाकर रास्ता खुलवाया. साथ ही पांचों शवों को अपने कब्जे में लिया.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Jhalawar: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

थानाधिकारी ने बताया कि हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के रहने वाले पांच दोस्त अपनी कार से सालासर बालाजी के दर्शन करने आए थे. रात 11:00 बजे के करीब फतेहपुर शेखावाटी इलाके में नेशनल हाईवे 58 पर उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा ओवरटेक करने के कारण हुआ. उन्होंने बताया कि हरियाणा नंबर की कार सालासर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान गांव विक्रम सरा के पास आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, इस दौरान कार सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि सभी मृतक हरियाणा के फतेहाबाद जिले के निवासी हैं. हादसे में अजय कुमार पुत्र जय सिंह जाट निवासी बाडरी पालसर जिला फतेहाबाद, अमित पुत्र ईश्वर सिंह निवासी भुतनकला जिला फतेहाबाद, संदीप पुत्र शमशेर सिंह निवासी भुतनकला फतेहाबाद, मोहनलाल पुत्र राधेश्याम निवासी फतेहाबाद और प्रदीप पुत्र प्रतापसिंह निवासी भूतल कला जिला फतेहाबाद बताए जा रहे हैं. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीकर. जिले के फतेहपुर में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच दोस्तों की मौत हो गई. हादसा नेशनल हाइवे 58 पर हुआ. बताया गया कि यहां ट्रक और एक स्विफ्ट कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर राजकीय उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है. सभी मृतक हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस शवों के पहचान में जुटी है.

पुलिस की ओर से बताया गया कि फतेहपुर स्थित नेशनल हाइवे 58 पर रविवार देर रात फतेहपुर-सालासर मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें स्विफ्ट कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हटाकर रास्ता खुलवाया. साथ ही पांचों शवों को अपने कब्जे में लिया.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Jhalawar: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

थानाधिकारी ने बताया कि हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के रहने वाले पांच दोस्त अपनी कार से सालासर बालाजी के दर्शन करने आए थे. रात 11:00 बजे के करीब फतेहपुर शेखावाटी इलाके में नेशनल हाईवे 58 पर उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा ओवरटेक करने के कारण हुआ. उन्होंने बताया कि हरियाणा नंबर की कार सालासर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान गांव विक्रम सरा के पास आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, इस दौरान कार सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि सभी मृतक हरियाणा के फतेहाबाद जिले के निवासी हैं. हादसे में अजय कुमार पुत्र जय सिंह जाट निवासी बाडरी पालसर जिला फतेहाबाद, अमित पुत्र ईश्वर सिंह निवासी भुतनकला जिला फतेहाबाद, संदीप पुत्र शमशेर सिंह निवासी भुतनकला फतेहाबाद, मोहनलाल पुत्र राधेश्याम निवासी फतेहाबाद और प्रदीप पुत्र प्रतापसिंह निवासी भूतल कला जिला फतेहाबाद बताए जा रहे हैं. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jan 23, 2023, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.