चामराजनगर : कर्नाटक के बांदीपुर (Bandipur) स्थित बाघ अभयारण्य (tiger reserve) में देसी जंगली भैंस (Indian Bison) ने उत्पात मचा रखा है. हाल ही में बाघ अभयारण्य के ओलाकलारे में देसी जंगली भैंस के साथ लड़ाई में एक बाघिन की मौत हो गई.
बाघिन 9-10 साल की थी. बाघ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि उसकी मौत दोनों जानवरी की लड़ाई से हुई है. वन अधिकारियों (Forest officials) ने बताया कि बाघिन के अंग, नाखून और दांतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
पढ़ें : कर्नाटक : दिग्गज कन्नड़ फिल्म निर्माता केसीएन चंद्रशेखर का निधन
पशु चिकित्सक (veterinarian) डॉ. वसीम मिर्जा (Dr.Waseem Mirza) ने मृत मादा बाघ का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार बाघिन के शव को जला दिया गया है.
बता दें कि पांच दिन पहले मद्दुर इलाके में एक बाघ मृत पाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद यह संदेह किया जा रहा है कि बाघ की मौत जंगली भैंस के साथ लड़ाई के बाद हुई है.