हैदराबाद : एक मंडप पर दो बहनों से शादी के कई मामले चर्चा का विषय बने हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से भी सामने आया है जिसमें एक युवक ने दो लड़कियों से एक ही मंडप में प्रेम विवाह कर लिया. ये दोनों लड़कियां रिश्ते में युवक के बुआ की बेटियां हैं. ये अजीबोगरीब वाकया तेलंगाना (Telangana) के आदिलाबाद (Adilabad) जिले की है.
उत्नूर इलाके के घनपुर निवासी अर्जुन को तीन साल पहले इन दोनों लड़कियों से प्रेम हुआ था. हालांकि, अर्जुन ये नहीं जानता था कि दोनों ही लड़कियां उसकी फुफेरी बहनें हैं.
पढ़ें : 'ममता बनर्जी' ने 'सोशलिज्म' संग रचाई शादी, 'लेनिनिज्म और कम्यूनिज्म' बने बाराती
दोनों लड़कियों में से एक उषारानी (23) अर्जुन के गांव घनपुर की रहने वाली है, जबकि दूसरी लड़की सूर्यकला (21) शंभूगुडेम में रहती है.
एक महीने पहले ही अर्जुन ने अपने और दोनों प्रेमिकाओं के परिवारों को इस प्रेम संबंध के बारे में बताया और उनके सामने दोनों लड़कियों से विवाह करने का प्रस्ताव रखा. ये बात जानने के बाद तीनों परिवारों में हलचल मच गई. लड़कियों के परिवार गांव के मुखिया और बुद्धिजीवियों के पास पहुंचे. गहन विचार-विमर्श के बाद अर्जुन के विवाह प्रस्ताव को दोनों लड़कियों के परिवार और गांव के मुखिया ने स्वीकार कर लिया. 14 जून को अर्जुन ने उषारानी और सूर्यकला से पूरे रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से शादी कर ली.