नई दिल्ली : स्मार्टफोन बनानी वाली प्रमुख कम्पनी वीवो ने अपने यूथफुल वाई सीरीज पोर्टफोलियो के तहत, एक नया स्मार्टफोन वाई51 भारत में लॉन्च किया. इस फोन की कीमत 17,990 रुपये है. दो रंगों टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिम्फोनी में यह फोन उपलब्ध है.
वीवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रेटजी डायरेक्टर, निपुण मेरी ने कहा, 'विवो वाई51 के साथ, हम अपने ग्राहक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक और कदम आगे बढ़ रहे हैं. इस फोन में 18W फास्ट चार्ज के साथ 5000 एमएएच की लंबी चलने वाली बैटरी है. साथ ही 48MP AI ट्रिपल रियर कैमरा भी इस फोन में शामिल है. वाई-सीरीज लाइन-अप ने बेहतरीन कैमरा क्षमताओं, प्रीमियम डिजाइन और यूजर्स के लिए सहज अनुभव के साथ तकनीकी को आसान बनाने के वीवो के प्रयासों को दोहराया है.'
वीवो वाई51 के फीचर्सः-
- एफएचडी प्लस (2408 × 1080) रिजॉल्यूशन के साथ 6.58-इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है.
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर काम करता है.
- 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ है.
- एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है जो 1टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है.
- इसमें एंड्रॉइड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11 है.
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 48MP सेंसर, 8MP सेंसर और 2MP सेंसर हैं.
- फ्रंट में, 16-मेगापिक्सल का सेंसर है.
- बैक कैमरा पोर्ट्रेट, वीडियो, पैनो(फोटोग्राफी का एक फॉर्मेट), लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स जैसे कई मोड है.
- डुअल-सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप- C और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
- 18W के फास्ट चार्ज सपोर्ट है.
- 5000एमएएच की बैटरी है.
पढ़ें : टेक्नो का नया स्मार्टफोन पोवा हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स