ETV Bharat / bharat

केरल में थाने के बाहर बच्चों को छोड़ कर भाग रहा था पिता, पुलिस ने की देखरेख, वीडियो वायरल - outside the police station

बच्चों के पिता अश्विन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है और वह खुद भी मानसिक रूप से बीमार हो गया है. बच्चों का पालन-पोषण करने में समर्थ नहीं है. थाने में भी अश्विन खुद के प्रति हिंसक व्यवहार करता रहा.

पिता थाने के बाहर बच्चों को छोड़ कर भाग रहा था, पुलिस ने की देखरेख, वीडियो वायरल
पिता थाने के बाहर बच्चों को छोड़ कर भाग रहा था, पुलिस ने की देखरेख, वीडियो वायरल
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:42 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 8:45 AM IST

एर्नाकुलम (केरल) : केरल के आयमुरी के रहने वाला अश्विन अपने आठ महीने और डेढ़ साल के दो बच्चों को पेरुंबवूर पुलिस थाने में छोड़ कर भाग रहा था. पुलिसकर्मियों के एक समूह ने बच्चों को संभाला और दूसरा दल पिता की तरफ भागा. अंत में, जब पुलिस अश्विन को पकड़कर थाने लेकर आई तो बच्चे भी बिना रुके रोने लगे. बच्चों को चुप कराने के लिए पुलिसकर्मियों में से एक ने दूध और दूध की बोतल का इंतजाम किया और बच्चों को दूध पिलाया. एक अन्य पुलिसकर्मी दूसरे बच्चे के लिए शिशु आहार लेकर आया. पुलिसकर्मियों में से एक ने बच्चों को लोरी सुना कर सुलाने की कोशिश भी की.

केरल में थाने के बाहर बच्चों को छोड़ कर भाग रहा था पिता, पुलिस ने की देखरेख

पढ़ें: मोरबी हादसा : मैनेजर ने कोर्ट में दिया बयान, 'यह भगवान की इच्छा थी'

बच्चों के पिता अश्विन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है और वह खुद भी मानसिक रूप से बीमार हो गया है. बच्चों का पालन-पोषण करने में समर्थ नहीं है. थाने में भी अश्विन खुद के प्रति हिंसक व्यवहार करता रहा. पुलिस ने जब अश्विन की बातों की पड़ताल कि तो पाया कि अश्विन कोडनाड थाने की सीमा में रहते हैं. पुलिस पहुंची तो घर में ताला लगा हुआ था. यह जानने के बाद कि बच्चों की देखभाल करने वाला कोई और नहीं है, पुलिस ने बच्चों की अस्थायी सुरक्षा की जिम्मेदारी बाल कल्याण समिति को सौंप दी.

पढ़ें: भाई को डूबता देख तीन बहनों ने की बचाने की कोशिश, तीनों की मौत

यह भी बताया गया कि अगर परिजन उनकी देखभाल के लिए आएंगे तो बच्चों को छोड़ दिया जाएगा. पेरुम्बवूर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के एक समूह की यह प्यार भरी देखभाल साबित करती है कि पुलिस को ऐसा ही होना चाहिए. सोशल मीडिया में पुलिस के अच्छे काम की सराहना करने के लिए कई लोग आगे आए हैं. बच्चों ने चार घंटे पुलिस की प्यार भरी छांव में बिताए.

एर्नाकुलम (केरल) : केरल के आयमुरी के रहने वाला अश्विन अपने आठ महीने और डेढ़ साल के दो बच्चों को पेरुंबवूर पुलिस थाने में छोड़ कर भाग रहा था. पुलिसकर्मियों के एक समूह ने बच्चों को संभाला और दूसरा दल पिता की तरफ भागा. अंत में, जब पुलिस अश्विन को पकड़कर थाने लेकर आई तो बच्चे भी बिना रुके रोने लगे. बच्चों को चुप कराने के लिए पुलिसकर्मियों में से एक ने दूध और दूध की बोतल का इंतजाम किया और बच्चों को दूध पिलाया. एक अन्य पुलिसकर्मी दूसरे बच्चे के लिए शिशु आहार लेकर आया. पुलिसकर्मियों में से एक ने बच्चों को लोरी सुना कर सुलाने की कोशिश भी की.

केरल में थाने के बाहर बच्चों को छोड़ कर भाग रहा था पिता, पुलिस ने की देखरेख

पढ़ें: मोरबी हादसा : मैनेजर ने कोर्ट में दिया बयान, 'यह भगवान की इच्छा थी'

बच्चों के पिता अश्विन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है और वह खुद भी मानसिक रूप से बीमार हो गया है. बच्चों का पालन-पोषण करने में समर्थ नहीं है. थाने में भी अश्विन खुद के प्रति हिंसक व्यवहार करता रहा. पुलिस ने जब अश्विन की बातों की पड़ताल कि तो पाया कि अश्विन कोडनाड थाने की सीमा में रहते हैं. पुलिस पहुंची तो घर में ताला लगा हुआ था. यह जानने के बाद कि बच्चों की देखभाल करने वाला कोई और नहीं है, पुलिस ने बच्चों की अस्थायी सुरक्षा की जिम्मेदारी बाल कल्याण समिति को सौंप दी.

पढ़ें: भाई को डूबता देख तीन बहनों ने की बचाने की कोशिश, तीनों की मौत

यह भी बताया गया कि अगर परिजन उनकी देखभाल के लिए आएंगे तो बच्चों को छोड़ दिया जाएगा. पेरुम्बवूर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के एक समूह की यह प्यार भरी देखभाल साबित करती है कि पुलिस को ऐसा ही होना चाहिए. सोशल मीडिया में पुलिस के अच्छे काम की सराहना करने के लिए कई लोग आगे आए हैं. बच्चों ने चार घंटे पुलिस की प्यार भरी छांव में बिताए.

Last Updated : Nov 3, 2022, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.