धनबाद : अक्सर बहू की प्रताड़ना के मामले सुनने और देखने काे मिलते हैं, लेकिन धनबाद में एक ऐसा मामला आया है जो समाज की आंखें खोलने वाली है. यहां करंट लगने से छटपटा रही बहू को बचाने में ससुर ने जान की बाजी लगा दी. हालांकि, जिले में हुई इस घटना में न बहू बच सकी और न ही ससुर. ससुर और बहू दोनों की मौत हो गई.
यह मामला जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद पासी धौड़ा का है. इसमें करंट से पुटकी थाना क्षेत्र के रहने वाले 70 वर्षीय चमर पासी और उसकी 35 वर्षीय बहू गुड़िया देवी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लोहे की बक्से पर टीवी रखा हुआ था. गुड़िया देवी ने टीवी ऑन करने की कोशिश की ही थी कि वह करंट की चपेट में आ गईं. उसको छटपटाता देख करंट से छुड़ाने के लिए ससुर चमर पासी दौड़े और बचाने की कोशिश की, लेकिन इसमें वह भी करंट की चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ें : जूता फैक्ट्री में आग: जला हुआ शव बरामद, 3 कर्मियों के फंसे होने की आशंका
करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. गुड़िया की तीन साल की बच्ची परी कुमारी ने लोगों को घटना की जानकारी दी. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजन बिनोद पासी ने बताया कि बक्से के बगल से बिजली का तार गया हुआ है, जिसके कारण बक्सा में करंट आ गया. घटना के बाद बिजली की सप्लाई बंद कर उन्हें घर से बाहर निकाला गया. मृतक चमर पासी का बेटा चेन्नई में रहकर काम करता है.