ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के सोलापुर में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत - Solapur Maharashtra electrocution death

महाराष्ट्र के सोलापुर में कपड़े सुखाने के दौरान करंट की चपेट में आने से पिता- पुत्र की मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब बेटा छत पर कपड़ा सुखने के लिए डाल रहा था.

Father and son died on the spot due to electric shock while drying clothes in Solapur
महाराष्ट्र के सोलापुर में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:15 AM IST

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ. कपड़े सुखाने के लिए घर की छत पर गया लड़का करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए पिता पहुंचा और वह भी करंट की चपेट में आ गया. दोनों को सोलापुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह घटना रविवार दोपहर तुलजापुर तालुका के खड़की गांव में हुई.

इस घटना में सचिन श्याम भंडारे (उम्र 35) और जय सचिन भंडारे (उम्र 11) की मौत हो गयी. जय भंडारे घर की छत पर कपड़े सुखाने गया था. छत के पास से बिजली का मेन सर्विस तार गुजरा है. गीले कपड़े दीवार पर डालते समय जय भंडारे के हाथ में रखे कपड़े सर्विस तार की चपेट में आ गए. उसे जोर का झटका लगा.

ये भी पढ़ें- पालने से चाय के बर्तन पर गिरी एक साल की बच्ची, मौत

उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता छत पर पहुंचे और बेटे को बचाने की कोशिश की. इस बीच करंट के झटके से दोनों नीचे गिर गये. शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और दोनों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ. कपड़े सुखाने के लिए घर की छत पर गया लड़का करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए पिता पहुंचा और वह भी करंट की चपेट में आ गया. दोनों को सोलापुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह घटना रविवार दोपहर तुलजापुर तालुका के खड़की गांव में हुई.

इस घटना में सचिन श्याम भंडारे (उम्र 35) और जय सचिन भंडारे (उम्र 11) की मौत हो गयी. जय भंडारे घर की छत पर कपड़े सुखाने गया था. छत के पास से बिजली का मेन सर्विस तार गुजरा है. गीले कपड़े दीवार पर डालते समय जय भंडारे के हाथ में रखे कपड़े सर्विस तार की चपेट में आ गए. उसे जोर का झटका लगा.

ये भी पढ़ें- पालने से चाय के बर्तन पर गिरी एक साल की बच्ची, मौत

उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता छत पर पहुंचे और बेटे को बचाने की कोशिश की. इस बीच करंट के झटके से दोनों नीचे गिर गये. शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और दोनों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.