कुरुक्षेत्र: धान की खरीद (Paddy Purchase Haryana) को लेकर किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शनिवार को किसानों ने थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा के निवास के घेराव की कोशिश की. इस दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ किसानों की झड़प (Clashes between farmers and police in Kurukshetra) भी हुई.
बता दें कि पहले सरकार ने 1 अक्टूबर से धान खरीद की बात कही थी, लेकिन 31 सितंबर को सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर धान की खरीद 11 अक्टूबर को जारी करने का फैसला किया. जिससे कि किसानों में रोष बना हुआ है. किसानों का कहना कि उनकी फसल पककर तैयार हो चुकी है. वो सरकार की पहली घोषणा के मुताबिक मंडियों में अपनी फसल लेकर आ चुके हैं.
पढ़ें : यूपी में गेहूं और धान खरीद में घोटाला : राकेश टिकैत
मंडी में ना तो शैड की कोई व्यवस्था है और ना ही कोई दूसरे इंतजाम. मंडी में पड़ी उनकी फसल खराब हो रही है. बारिश की वजह से उनको काफी नुकसान हो रहा है. इस बात से गुस्साए किसानों ने किसान नेता गुरनाम चढूनी के बयान के बाद आज बीजेपी और जेजेपी नेताओं के घरों के घेराव का फैसला किया है.