ETV Bharat / bharat

केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में आज 'भारत बंद' - यमुनानगर पंचकूला हाईवे

भारत बंद
भारत बंद
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 4:10 PM IST

16:06 March 26

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ज्ञापन देकर धरना किया खत्म

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ज्ञापन देकर धरना किया खत्म

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जनपद गाजियाबाद के दुहाई गांव में स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की दोनों साइड को बंद करके प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपना धरना खत्म कर दिया है.

ईटीवी भारत को भाकियू (अराजनैतिक) के भोजपुर ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज उन्होंने भारत बंद में सहयोग किया था. तो वही दुसरी ओर किसानों की गेहूं और गन्ने की कटाई का समय भी चल रहा है. इसी के मद्देनजर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे बैठे किसानों ने अपना धरना समय से पहले खत्म करके प्रशासन को ज्ञापन सौंप दिया है, लेकिन दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा आज का भारत बंद आंदोलन शाम को 6:00 बजे तक जारी रहेगा.

फसलों की कटाई में व्यस्त हैं किसान

भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव राम अवतार त्यागी का कहना है कि जो किसान प्रदर्शन में आए हुए हैं उनकी फसलों का भी काम चल रहा है. ऐसे में उनकी मजबूरी को समझते हुए उन्होंने अपना आंदोलन प्रदर्शन खत्म कर लिया है. संजीव त्यागी ने बताया कि उनका यह धरना शांतिपूर्ण रहा है. इस दौरान उन्होंने आपातकालीन सेवाओं को रास्ता दिया है. 

16:04 March 26

बिहार में बंद का दिखा मिला-जुला असर

बिहार में बंद का दिखा मिला-जुला असर

बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ हुए बर्ताव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बुलाए गए बिहार बंद का असर मिला जुला दिख रहा है. पटना के वीरचंद पटेल मार्ग पर भी बंद का असर देखने को मिला है. यहां पर सुबह 9:00 बजे से ही राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम करके आवागमन को बाधित कर रखा है.

आलम यह है कि कार्यकर्ता इस सड़क पर पुलिस की जिप्सी तक आने नहीं दे रहे. वहीं आम लोगों की बाइक हो या गाड़ियां, सबको लौटा दिया जा रहा है. लेकिन यहीं पर बंद के दौरान कुछ और भी नजारा देखने को मिला. छोटे-छोटे बच्चे भी बंद का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं.

होली के बाद नीतीश कुमार लगा देंगे लॉक डाउन...!
राजद के इस बंद में स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये बच्चे बंद समर्थकों का साथ दे रहे हैं. इन बच्चों से हमारे ईटीवी रिपोर्टर ने बात की है.

बच्चों का साफ कहना है कि नीतीश कुमार होली के बाद लॉकडाउन कर देंगे. इसलिए हम लोग सड़क पर उतरे हैं. बच्चों का कहना है कि उनके पास अगर खाने के लिए नहीं रहेगा तो वे कहां जाएंगे. वहीं, बच्चों ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सरकार दुरुस्त करें नहीं तो हम नारेबाजी करते रहेंगे.

पुलिस की जिप्सी भी लौटी
वीरचंद पटेल मार्ग मार्ग पर बच्चे बिहार बंद के नारे बुलंद कर रहे हैं. वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, यहां पर बंद समर्थक इतने उग्र हैं कि पुलिस भी इनके आगे नहीं टिकी. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि पुलिस की जिप्सी को भी वापस जाना पड़ा.

16:03 March 26

किसानों के बीच में रास्ते को लेकर विवाद

किसानों के बीच में रास्ते को लेकर विवाद

तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है और आज इस आंदोलन को 4 महीने पूरे हो चुके हैं. कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया था कि आज पूरा भारत बंद रहेगा.

इसको लेकर कुंडली बॉर्डर पर स्थित गांव प्रीतमपुरा और धरने पर बैठे हुए किसानों के बीच में रास्ते को लेकर विवाद हो गया है. दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थर भी चले हैं. हालांकि पुलिस वहां पर मौजूद थी, स्थिति को तनावपूर्ण होने से रोकने के लिए पुलिस ने कमान संभाली है.

12:15 March 26

भारत बंद पर क्या बोले हरियाणा सीएम

भारत बंद पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. सीएम ने कहा कि हम कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि भारत बंद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा.

12:15 March 26

झज्जर में राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे जाम का प्रभाव

झज्जर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे जाम से प्रभावित हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न टोल प्लाजा पर भी व्यवधान हो सकता है. मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग रोहतक-बहादुरगढ-दिल्ली (एनएच-9), रोहतक-झज्जर-रेवाड़ी (एनएच-71) व अन्य सड़क मार्गों पर भी कुछ समय के लिए यातायात में व्यवधान हो सकता है.

12:15 March 26

झज्जर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

भारत बंद के मद्देनजर आमजन की सुविधा को देखते हुए झज्जर पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. मिली सूचनाओं के अनुसार पुलिस को उम्मीद है कि विभिन्न सड़कों और राजमार्गों पर धरना हो सकता है और उन्हें कुछ समय के लिए बाधित किया जा सकता है. 

12:14 March 26

भारत बंद को राजनीतिक दलों का भी समर्थन

हरियाणा में इनेलो और और कांग्रेस ने किसानों के भारत बंद का पूर्ण समर्थन किया है. इनेलो जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय व प्रवक्ता रमेश चुघ ने बयान जारी कर कहा कि आज पूरे देश की जनता किसानों के साथ खड़ी है और किसान आंदोलन अब जनआंदोलन बन गया है. इनेलो नेताओं ने कहा कि उनके दल का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है और भारत बंद में इनेलो कार्यकर्ता किसानों का पूर्ण सहयोग करेंगे.

12:14 March 26

फतेहाबाद में भारत बंद को लेकर प्रशासन मुस्तैद

किसानों के भारत बंद के आह्वान को लेकर फतेहाबाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. फतेहाबाद के डीसी डॉ. नरहरि सिंह द्वारा गुरुवार को अधिकारियों की मीटिंग ली थी और भारत बंद को लेकर 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर भारत बंद को लेकर ड्यूटी देंगे.

12:14 March 26

हरियाणा की सभी अनाज मंडियां 26 मार्च को रहेंगी बंद

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों द्वारा आज भारत बंद का जो आह्वान किया है, उसमें हरियाणा की सभी मंडियां हड़ताल पर रहेंगी. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून से देश का किसान ही नहीं आढ़ती व मजदूर भी बर्बाद हो जाएगा. 

12:14 March 26

टोहाना में नहीं खुलेगी पेस्टिसाइड की दुकानें

किसानों के भारत बंद को लेकर टोहाना की पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने भी बड़ा फैसला लिया है. पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने एलान किया है कि आज पेस्टिसाइड की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा. एसोसिएशन के सचिव मनप्रीत सिंह ने कहा, टोहाना में उनकी यूनियन के सभी सदस्यों ने इकट्ठे होकर किसान आंदोलन को समर्थन किया है. मनप्रीत सिंह ने कहा, अगर भारत बंद के दिन कोई भी अपनी पेस्टिसाइड की दुकान खोलेगा तो उस पर 1100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

12:14 March 26

खाप पंचायतों की रेल रोकने की चेतावनी

किसानों के भारत बंद को लेकर हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी तैयारी कर ली है. हरियाणा की ज्यादातर खाप पंचायतों ने भारत बंद को पूर्ण समर्थन दिया है. गुरुवार को फोगाट खाप और सांगवान खाप ने चरखी दादरी में किसान संगठनों के साथ बैठक की थी. बैठक में ये फैसला लिया गया था कि सड़कों को रोकने का काम फोगाट खाप करेगी और रेल मार्ग को सांगवान खाप रोकेगी. 

12:13 March 26

बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट. पटना में 22 जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती. तोड़फोड़ करने पर होगी गिरफ्तारी.

12:13 March 26

वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे पर जाम

वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे को महागठबंधन के समर्थकों ने किया जाम. जहानाबाद में एनएच 83 और 110 को किया जाम. अरवल में एनएच 139 और 110 को किया गया जाम. इस बिहार बंद का असर दिखाई पड़ने लगा है. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय स्टेशन पर जयनगर-सहरसा जानकी एक्सप्रेस का चक्का जाम किया है. भाकपा (माले) नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि आज मोदी व नीतीश सरकार अपनी मनमानी करते हुए लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है. जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि को लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा के अंदर पिटवाया जाता है. महिला विधायकों के साथ बदसलूकी की गई.

12:12 March 26

पटना में बंद का असर

पटना के मसौढ़ी में विपक्ष के बंद का असर दिख रहा है. हर चौक चौराहे पर विपक्षी समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. बंद की वजह से आम जनों को परेशानी हो रही है. यात्री गाड़ी नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं.

12:12 March 26

आरा-पटना मुख्य मार्ग NH-30 पर परिचालन बाधित

आरा में भाकपा माले ने सुबह आठ बजे से ही आरा-पटना मुख्य मार्ग NH-30 पर परिचालन बाधित कर दिया है. सड़कों पर सुबह से ही सन्नटा देखने को मिल रहा है. निजी बस स्टैंड के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग पर भाकपा-माले के नेता पोस्टर व बैनर के साथ खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

12:12 March 26

हाजीपुर में बंद का व्यापक असर

हाजीपुर में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. राजद के प्रदेश महासचिव सह महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही आगजनी कर महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है. जिस कारण हाजीपुर होकर उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार जाने वाली सड़कों पर यातायात ठप हो गई है.

12:11 March 26

पटना बाईपास पर अगजनी कर विरोध प्रदर्शन

पटना बाईपास के जगनपुरा रोड पर अगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बाईपास को जाम कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया है. बाईपास रोड जाम होने के कारण सैकड़ों गाड़ियां और स्कूली वाहन फंसे नजर आ रहे हैं. डाक बंगला चौराहा पर जाप समर्थकों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.

11:53 March 26

तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी

वीडियो

सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है और आज इस आंदोलन को 4 महीने पूरे हो चुके हैं. कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया था कि आज पूरा भारत बंद रहेगा.

जिसको लेकर कुंडली बॉर्डर पर स्थित गांव प्रीतमपुरा और धरने पर बैठे हुए किसानों के बीच में रास्ते को लेकर विवाद हो गया है. दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थर भी चले हैं. हालांकि पुलिस वहां पर मौजूद थी, स्थिति को तनावपूर्ण होने से रोकने के लिए पुलिस ने कमान संभाली है.

ये भी पढ़ें: सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक किसानों का भारत बंद, खाप पंचायतें रोकेंगी ट्रेन, अनाज मंडियों की भी हड़ताल

गौरतलब है कि, किसान मोर्चा के आह्वान पर आज पूरे देश में भारत बंद का ऐलान किसानों ने कर रखा है. वहीं इस भारत बंद में सोनीपत सिंघु बॉर्डर से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. सोनीपत के कुंडली स्तिथ गांव प्रीतमपुरा के ग्रामीणों और भारत बंद के आह्वान पर रास्ता बंद करके बैठे किसानों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थर भी चले. ये मारपीट सोनीपत पुलिस के सामने ही हुई है. हालांकि सोनीपत पुलिस अब इस तनाव को कम करने के लिए प्रयास कर रही है.

11:10 March 26

राहुल गांधी ने भारत बंद का किया समर्थन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत का इतिहास गवाह है कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय व अहंकार का अंत होता है. उन्होंने आगे लिखा कि आंदोलन देशहित में और शांतिपूर्ण हो.

11:09 March 26

भारत बंद के चलते चार शताब्दी ट्रेन रद्द

तीनों कृषि कानूनों के चलते किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर पंजाब और हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. यहां किसान आंदोलनकारी 31 स्थानों पर धरने पर बैठे हैं. अंबाला और फिरोजपुर मंडल में रेल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. वहीं अब तक चार शताब्दी ट्रेन को रद्द किया जा चुका है.

11:09 March 26

हिमाचल से आने वाले लोगों को हो रही परेशानी

भारत बंद के दौरान पंजाब-हिमाचल सीमा पर किसानों आंदोलनकारियों ने धरना प्रदर्शन किया. हिमाचल से आने वाले लोगों को सीमा पर ही रोका गया, हालांकि इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. विभिन्न किसान संगठनों के लोग धरने में हुए सम्मिलित हुए हैं और हिमाचल से आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.

11:07 March 26

पंजाब: चक्का जाम में अकाली दल भी शामिल

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में कांग्रेस के साथ अब अकाली दल भी चक्का जाम की तैयारी कर रहा है. अकाली दल के सैकड़ों कार्यकर्ता शुक्रवार को पंजाब के लंबी गांव के पास नेशनल हाईवे-9 को बंद करने की कोशिश करते दिखे. बता दें कि यह क्षेत्र अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र में आता है.

11:06 March 26

भारत बंद के कारण 4 मेट्रो स्टेशन बंद

किसानों के भारत बंद को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशन को बंद कर दिया गया है. टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है.

10:47 March 26

दिल्ली के नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए

वीडियो

नोएडा/नई दिल्ली : किसान आंदोलन के तहत किसान मोर्चा के आज भारत बंद के आह्वान पर दिल्ली के सभी इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. दिल्ली के नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 

हालांकि रास्ते को पूरी तरीके से बंद नहीं किया गया है और लोगों को आवागमन की अनुमति है. 

ये भी पढे़ं :  केजरीवाल मॉडल से डर गए पीएम मोदी, लेकिन फाइटर हैं अरविंद, लड़ते रहेंगे: सिसोदिया

चिल्ला बॉर्डर पर तैनात फोर्स 

चिल्ला बॉर्डर पर लोकल पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद किसानों ने बॉर्डर बंद करने की भी चेतावनी दी थी. 

चिल्ला बॉर्डर पर चला था 56 दिन आंदोलन

बता दें चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों ने कृषि कानूनों के विरोध में तकरीबन 56 दिनों तक आंदोलन किया था. इस दौरान किसानों ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ता को भी पूरी तरीके से बंद रखा था. 

ये भी पढे़ं : मोदी की बांग्लादेश यात्रा, प. बंगाल चुनाव से कैसा कनेक्शन ?

10:05 March 26

फतेहाबाद-चंडीगढ़ मार्ग भी किसानों ने रोका

कई शहरों में किसानों ने जिलों को जोड़ने वाली सड़कों को बंद कर दिया है. लोगों को छोटे लिंक रोड्स के जरिए सफर करना पड़ रहा है. फतेहाबाद-चंडीगढ़ मार्ग भी किसानों ने रोक दिया है.

10:04 March 26

रेवाड़ी में भारत बंद का असर नहीं

तीनों कृषि कानूनों को लेकर बुलाए गए भारत बंद का असर हरियाणा के रेवाड़ी में बिल्कुल दिखाई नहीं पड़ रहा है. यहां रोजाना की तरह सभी गतिविधियां संचालित हो रही हैं.

10:04 March 26

रोहतक-पानीपत हाईवे को किया जाम

किसानों के भारत बंद का असर पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में नजर आ रहा है. किसानों ने रूखी में रोहतक-पानीपत हाईवे जाम कर दिया। वहीं, ढकोली जीरकपुर रोड भी बंद कर दिया गया.

10:03 March 26

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर लगाए बैरिकेड

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने सुबह करीब छह बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली लेन को बैरिकेड लगा कर बंद कर दिया. किसान वहां पर ढोलक और घंटी बजा कर होली का आनंद भी ले रहे हैं. किसानों ने दिल्ली से कौशांबी जाने वाली लेन को भी बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है. हालांकि, इस लाइन पर दिल्ली पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग लगाई हुई है, मगर किसानों ने इससे कुछ दूरी पर अपनी बैरिकेडिंग लगा दी है.

10:02 March 26

पंजाब में किसानों ने रेलवे ट्रैक को रोका

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद का असर पंजाब में भी देखने को मिला. पंजाब में किसानों ने भारत बंद के दौरान रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया और गुरदासपुर में भी दुकानों को बंद किया गया है.

10:00 March 26

भारत बंद: उत्तर रेलवे को रोकनी पड़ी 31 गाड़ियां

किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर रेल परिचालन पर देखने को मिल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब की कई जगहों पर किसानों द्वारा ट्रैक पर बैठ जाने के चलते उत्तर रेलवे को अपनी 31 गाड़ियों को रोकना पड़ा है. दिल्ली की ओर आने वाली चार शताब्दी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. सुबह नौ बजे तक की स्थिति में कुल 32 जगहों पर किसानों ने ट्रैक पर डेरा जमाया हुआ है.

09:58 March 26

अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम

अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम
अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम

पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर किसान प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम किया.

09:58 March 26

राष्ट्रीय जनता दल ने किया बिहार बंद का आह्वान

बिहार बंद का आह्वान
बिहार बंद का आह्वान

विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. मुजफ्फरपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर अपना विरोध जताया.

09:11 March 26

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव होने हैं, उन्हें भारत बंद से अलग रखा गया है.

09:11 March 26

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर हाईवे जाम

भारत बंद के दौरान किसानों ने बिहार में मुजफ्फरपुर-हाजीपुर हाईवे जाम किया.

09:10 March 26

हम वार्ता के लिए 24 घंटे तैयार हैं: किसान नेता

राजवीर सिंह जादौन
राजवीर सिंह जादौन की प्रतिक्रिया

आज के भारत बंद पर भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा, हमारे आंदोलन को लगभग चार महीने पूरे होने जा रहे हैं. भारत बंद में हमें लोगों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर का सहयोग मिल रहा है. इससे सरकार को संदेश जाएगा. हम वार्ता के लिए 24 घंटे तैयार हैं.

09:05 March 26

प्रदर्शनकारियों ने किया डांस

गाजीपुर सीमा पर प्रदर्शनकारियों ने किया डांस

भारत बंद के दौरान गाजीपुर सीमा पर प्रदर्शनकारियों ने किया डांस.

09:04 March 26

सिंघु बॉर्डर पर सड़क जाम

सिंघु बॉर्डर पर सड़क जाम
सिंघु बॉर्डर पर सड़क जाम

भारत बंद के आह्वान पर प्रदर्शनकारियों ने सिंघु बॉर्डर पर सड़क जाम की.

09:03 March 26

नहीं रोकी जाएगी ऐंबुलेंस

किसान नेताओं ने कहा है कि देशव्यापी बंद के दौरान ऐंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को नहीं रोका जाएगा.

09:03 March 26

भारत बंद को लेकर अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती.

08:47 March 26

भुवनेश्वर में ट्रेड यूनियन ने रेलवे ट्रैक किया ब्लॉक

भारत बंद
ट्रेड यूनियन ने रेलवे ट्रैक ब्लॉक

ओडिशा में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर भुवनेश्वर में ट्रेड यूनियन ने रेलवे ट्रैक ब्लॉक किया.

08:47 March 26

प्रदर्शनकारियों ने बंद किया गाजीपुर बॉर्डर

12 घंटे के बंद के चलते प्रदर्शनकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर ब्लॉक कर दिया है. बता दें कि यह बंद संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ बुलाया है. किसान मोर्चा तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है और इन्हें वापस लेने की मांग कर रहा है.

08:45 March 26

गाजीपुर बॉर्डर पर यातायात बंद

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, एनएच-24 पर गाजीपुर बॉर्डर पर यातायात बंद कर दिया गया है.

08:45 March 26

दिल्ली की सीमाओं के सभी वैकल्पिक रास्ते भी रहेंगे बंद

दिल्ली की जिन सीमाओं पर किसानों के धरने चल रहे हैं, उनके आसपास के वैकल्पिक रास्ते भी शुक्रवार की सुबह छह से शाम छह बजे तक बंद रहेंगे. हालांकि, दिल्ली की सीमाओं पर फिलहाल प्रदर्शनकारियों की संख्या पहले से काफी कम है, बावजूद इसके आंदोलनकारियों का दावा है कि बंद पूरी तरह सफल होगा.

08:38 March 26

अंबाला में शाहपुर के पास जीटी रोड और रेलवे ट्रैक ब्लॉक

भारत बंद
जीटी रोड और रेलवे ट्रैक ब्लॉक

अंबाला में प्रदर्शनकारियों ने जीटी रोड और शाहपुर के पास रेल पटरी को किया अवरुद्ध.

07:40 March 26

नए कृषि कानूनों का विरोध

भारत बंद
कृषि कानूनों का विरोध करते प्रदर्शनकारी

केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर किसान प्रदर्शनकारियों ने गाज़ीपुर बॉर्डर जाम किया.

06:56 March 26

हरियाणा पुलिस ने जारी की ट्रेवल एडवाइजरी

हरियाणा पुलिस ने आमजन की सुविधा के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि 26 मार्च को विभिन्न किसान सगंठनों द्वारा देशव्यापी 'भारत बंद' आह्वान के मद्देनजर उन्हें राज्य की विभिन्न सड़कों और राजमार्गो पर यात्रा करते समय ट्रैफिक अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है.

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार, जिला में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है. इन प्रबंधों का प्राथमिक उद्वेश्य जिला में सार्वजनिक शांति व व्यवस्था बनाए रखना. किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकना, आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति को बनाए रखना हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागु होनें वाले निर्देशों को भी ध्यान में रखा गया है.

इस भारत बंद आह्वान के संबंध में जिला पचंकूला से लगते बड़े-छोटे सड़क मार्ग जाम से प्रभावित हो सकते है :-
1.     यमुनानगर-पंचकूला हाईवे: नेशनल हाईवे-73  
2.    अंबाला-जीकरपुर-कालका- सोलान(हिमाचल प्रदेश) (एनएच-22)
3.    चंडीगढ़-रोपर- जीकरपुर-पंचकूला(एनएच-21) 
4.    पिंजौरी-नालागढ़ (एनएच-21 ए)  
5.    पटियाला-राजपुरा- जीकरपुर-पंचकूला(एनएच-64)  

इसके जाम के प्रभाव का पीक समय सुबह सात से शाम सात के बीच रहने की संभावना है. पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने कहा, सभी नागरिकों को इन व्यवस्थाओं के बारे में पहले से सूचित किया जा रहा है, ताकि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले बना लें या उसमें संसोधन करने में सक्षम हो सकें.

पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने आमजन को अपील करते हुए कहा, अनावश्यक घर से वाहनों पर बाहर ना निकलें. अगर ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा ने आमजन से अपील की है कि गलत अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है. तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें. सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाये हुए है. पुलिस के अनुसार, भारत बंद की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

06:17 March 26

भारत बंद लाइव अपडेट

नई दिल्ली : केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने संपूर्ण 'भारत बंद' का आह्वान किया है. हालांकि, पांच चुनावी राज्यों में यह बंद नहीं होगा.

दूसरी तरफ बंद को लेकर देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को रेल और सड़क परिवहन के प्रभावित होने की संभावना है तथा बाजार भी बंद रह सकते हैं.

संयुक्त किसान मोर्चे के अनुसार, देशभर में राष्ट्रव्यापी बंद 26 मार्च को सुबह छह बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा, जो दिल्ली की तीन सीमाओं-सिंघू, गाजीपुर और टीकरी पर किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर किया जा रहा है.

वरिष्ठ किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि सड़क और रेल परिवहन को अवरुद्ध किया जाएगा तथा बाजार भी बंद रहेंगे.

मोर्चे ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में भी बंद किया जाएगा. राजेवाल ने कहा कि संगठित और असंगठित क्षेत्र से जुड़ी ट्रेड यूनियनों और परिवहन एवं अन्य संगठनों ने ‘भारत बंद’ के किसानों के आह्वान को अपना समर्थन दिया है.

किसान विभिन्न स्थानों पर रेल पटरियों को अवरुद्ध करेंगे. भारत बंद के दौरान बाजार और परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी. राजेवाल ने कहा कि हालांकि एंबुलेंस और अग्निशमन जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद के दौरान अनुमति होगी.

वहीं, देश में आठ करोड़ व्यापारियों के प्रतिनिधित्व का दावा करनेवाली ‘कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ ने कहा कि 26 मार्च को बाजार खुले रहेंगे, क्योंकि वह ‘भारत बंद’ में शामिल नहीं है.

संगठन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, हम कल भारत बंद में शामिल नहीं हो रहे हैं. दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में बाजार खुले रहेंगे. जारी गतिरोध का समाधान केवल वार्ता प्रक्रिया से किया जा सकता है. कृषि कानूनों में संशोधन पर चर्चा होनी चाहिए, जो मौजूदा कृषि को लाभ योग्य बना सकते हैं.

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा, भारत बंद का बड़ा प्रभाव हरियाणा और पंजाब में होगा. उन्होंने कहा कि चुनावी राज्यों-तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी के लोगों से बंद में शामिल न होने की अपील की गई है.

16:06 March 26

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ज्ञापन देकर धरना किया खत्म

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ज्ञापन देकर धरना किया खत्म

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जनपद गाजियाबाद के दुहाई गांव में स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की दोनों साइड को बंद करके प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपना धरना खत्म कर दिया है.

ईटीवी भारत को भाकियू (अराजनैतिक) के भोजपुर ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज उन्होंने भारत बंद में सहयोग किया था. तो वही दुसरी ओर किसानों की गेहूं और गन्ने की कटाई का समय भी चल रहा है. इसी के मद्देनजर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे बैठे किसानों ने अपना धरना समय से पहले खत्म करके प्रशासन को ज्ञापन सौंप दिया है, लेकिन दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा आज का भारत बंद आंदोलन शाम को 6:00 बजे तक जारी रहेगा.

फसलों की कटाई में व्यस्त हैं किसान

भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव राम अवतार त्यागी का कहना है कि जो किसान प्रदर्शन में आए हुए हैं उनकी फसलों का भी काम चल रहा है. ऐसे में उनकी मजबूरी को समझते हुए उन्होंने अपना आंदोलन प्रदर्शन खत्म कर लिया है. संजीव त्यागी ने बताया कि उनका यह धरना शांतिपूर्ण रहा है. इस दौरान उन्होंने आपातकालीन सेवाओं को रास्ता दिया है. 

16:04 March 26

बिहार में बंद का दिखा मिला-जुला असर

बिहार में बंद का दिखा मिला-जुला असर

बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ हुए बर्ताव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बुलाए गए बिहार बंद का असर मिला जुला दिख रहा है. पटना के वीरचंद पटेल मार्ग पर भी बंद का असर देखने को मिला है. यहां पर सुबह 9:00 बजे से ही राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम करके आवागमन को बाधित कर रखा है.

आलम यह है कि कार्यकर्ता इस सड़क पर पुलिस की जिप्सी तक आने नहीं दे रहे. वहीं आम लोगों की बाइक हो या गाड़ियां, सबको लौटा दिया जा रहा है. लेकिन यहीं पर बंद के दौरान कुछ और भी नजारा देखने को मिला. छोटे-छोटे बच्चे भी बंद का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं.

होली के बाद नीतीश कुमार लगा देंगे लॉक डाउन...!
राजद के इस बंद में स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये बच्चे बंद समर्थकों का साथ दे रहे हैं. इन बच्चों से हमारे ईटीवी रिपोर्टर ने बात की है.

बच्चों का साफ कहना है कि नीतीश कुमार होली के बाद लॉकडाउन कर देंगे. इसलिए हम लोग सड़क पर उतरे हैं. बच्चों का कहना है कि उनके पास अगर खाने के लिए नहीं रहेगा तो वे कहां जाएंगे. वहीं, बच्चों ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सरकार दुरुस्त करें नहीं तो हम नारेबाजी करते रहेंगे.

पुलिस की जिप्सी भी लौटी
वीरचंद पटेल मार्ग मार्ग पर बच्चे बिहार बंद के नारे बुलंद कर रहे हैं. वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, यहां पर बंद समर्थक इतने उग्र हैं कि पुलिस भी इनके आगे नहीं टिकी. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि पुलिस की जिप्सी को भी वापस जाना पड़ा.

16:03 March 26

किसानों के बीच में रास्ते को लेकर विवाद

किसानों के बीच में रास्ते को लेकर विवाद

तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है और आज इस आंदोलन को 4 महीने पूरे हो चुके हैं. कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया था कि आज पूरा भारत बंद रहेगा.

इसको लेकर कुंडली बॉर्डर पर स्थित गांव प्रीतमपुरा और धरने पर बैठे हुए किसानों के बीच में रास्ते को लेकर विवाद हो गया है. दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थर भी चले हैं. हालांकि पुलिस वहां पर मौजूद थी, स्थिति को तनावपूर्ण होने से रोकने के लिए पुलिस ने कमान संभाली है.

12:15 March 26

भारत बंद पर क्या बोले हरियाणा सीएम

भारत बंद पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. सीएम ने कहा कि हम कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि भारत बंद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा.

12:15 March 26

झज्जर में राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे जाम का प्रभाव

झज्जर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे जाम से प्रभावित हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न टोल प्लाजा पर भी व्यवधान हो सकता है. मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग रोहतक-बहादुरगढ-दिल्ली (एनएच-9), रोहतक-झज्जर-रेवाड़ी (एनएच-71) व अन्य सड़क मार्गों पर भी कुछ समय के लिए यातायात में व्यवधान हो सकता है.

12:15 March 26

झज्जर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

भारत बंद के मद्देनजर आमजन की सुविधा को देखते हुए झज्जर पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. मिली सूचनाओं के अनुसार पुलिस को उम्मीद है कि विभिन्न सड़कों और राजमार्गों पर धरना हो सकता है और उन्हें कुछ समय के लिए बाधित किया जा सकता है. 

12:14 March 26

भारत बंद को राजनीतिक दलों का भी समर्थन

हरियाणा में इनेलो और और कांग्रेस ने किसानों के भारत बंद का पूर्ण समर्थन किया है. इनेलो जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय व प्रवक्ता रमेश चुघ ने बयान जारी कर कहा कि आज पूरे देश की जनता किसानों के साथ खड़ी है और किसान आंदोलन अब जनआंदोलन बन गया है. इनेलो नेताओं ने कहा कि उनके दल का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है और भारत बंद में इनेलो कार्यकर्ता किसानों का पूर्ण सहयोग करेंगे.

12:14 March 26

फतेहाबाद में भारत बंद को लेकर प्रशासन मुस्तैद

किसानों के भारत बंद के आह्वान को लेकर फतेहाबाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. फतेहाबाद के डीसी डॉ. नरहरि सिंह द्वारा गुरुवार को अधिकारियों की मीटिंग ली थी और भारत बंद को लेकर 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर भारत बंद को लेकर ड्यूटी देंगे.

12:14 March 26

हरियाणा की सभी अनाज मंडियां 26 मार्च को रहेंगी बंद

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों द्वारा आज भारत बंद का जो आह्वान किया है, उसमें हरियाणा की सभी मंडियां हड़ताल पर रहेंगी. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून से देश का किसान ही नहीं आढ़ती व मजदूर भी बर्बाद हो जाएगा. 

12:14 March 26

टोहाना में नहीं खुलेगी पेस्टिसाइड की दुकानें

किसानों के भारत बंद को लेकर टोहाना की पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने भी बड़ा फैसला लिया है. पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने एलान किया है कि आज पेस्टिसाइड की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा. एसोसिएशन के सचिव मनप्रीत सिंह ने कहा, टोहाना में उनकी यूनियन के सभी सदस्यों ने इकट्ठे होकर किसान आंदोलन को समर्थन किया है. मनप्रीत सिंह ने कहा, अगर भारत बंद के दिन कोई भी अपनी पेस्टिसाइड की दुकान खोलेगा तो उस पर 1100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

12:14 March 26

खाप पंचायतों की रेल रोकने की चेतावनी

किसानों के भारत बंद को लेकर हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी तैयारी कर ली है. हरियाणा की ज्यादातर खाप पंचायतों ने भारत बंद को पूर्ण समर्थन दिया है. गुरुवार को फोगाट खाप और सांगवान खाप ने चरखी दादरी में किसान संगठनों के साथ बैठक की थी. बैठक में ये फैसला लिया गया था कि सड़कों को रोकने का काम फोगाट खाप करेगी और रेल मार्ग को सांगवान खाप रोकेगी. 

12:13 March 26

बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट. पटना में 22 जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती. तोड़फोड़ करने पर होगी गिरफ्तारी.

12:13 March 26

वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे पर जाम

वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे को महागठबंधन के समर्थकों ने किया जाम. जहानाबाद में एनएच 83 और 110 को किया जाम. अरवल में एनएच 139 और 110 को किया गया जाम. इस बिहार बंद का असर दिखाई पड़ने लगा है. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय स्टेशन पर जयनगर-सहरसा जानकी एक्सप्रेस का चक्का जाम किया है. भाकपा (माले) नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि आज मोदी व नीतीश सरकार अपनी मनमानी करते हुए लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है. जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि को लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा के अंदर पिटवाया जाता है. महिला विधायकों के साथ बदसलूकी की गई.

12:12 March 26

पटना में बंद का असर

पटना के मसौढ़ी में विपक्ष के बंद का असर दिख रहा है. हर चौक चौराहे पर विपक्षी समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. बंद की वजह से आम जनों को परेशानी हो रही है. यात्री गाड़ी नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं.

12:12 March 26

आरा-पटना मुख्य मार्ग NH-30 पर परिचालन बाधित

आरा में भाकपा माले ने सुबह आठ बजे से ही आरा-पटना मुख्य मार्ग NH-30 पर परिचालन बाधित कर दिया है. सड़कों पर सुबह से ही सन्नटा देखने को मिल रहा है. निजी बस स्टैंड के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग पर भाकपा-माले के नेता पोस्टर व बैनर के साथ खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

12:12 March 26

हाजीपुर में बंद का व्यापक असर

हाजीपुर में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. राजद के प्रदेश महासचिव सह महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही आगजनी कर महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है. जिस कारण हाजीपुर होकर उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार जाने वाली सड़कों पर यातायात ठप हो गई है.

12:11 March 26

पटना बाईपास पर अगजनी कर विरोध प्रदर्शन

पटना बाईपास के जगनपुरा रोड पर अगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बाईपास को जाम कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया है. बाईपास रोड जाम होने के कारण सैकड़ों गाड़ियां और स्कूली वाहन फंसे नजर आ रहे हैं. डाक बंगला चौराहा पर जाप समर्थकों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.

11:53 March 26

तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी

वीडियो

सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है और आज इस आंदोलन को 4 महीने पूरे हो चुके हैं. कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया था कि आज पूरा भारत बंद रहेगा.

जिसको लेकर कुंडली बॉर्डर पर स्थित गांव प्रीतमपुरा और धरने पर बैठे हुए किसानों के बीच में रास्ते को लेकर विवाद हो गया है. दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थर भी चले हैं. हालांकि पुलिस वहां पर मौजूद थी, स्थिति को तनावपूर्ण होने से रोकने के लिए पुलिस ने कमान संभाली है.

ये भी पढ़ें: सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक किसानों का भारत बंद, खाप पंचायतें रोकेंगी ट्रेन, अनाज मंडियों की भी हड़ताल

गौरतलब है कि, किसान मोर्चा के आह्वान पर आज पूरे देश में भारत बंद का ऐलान किसानों ने कर रखा है. वहीं इस भारत बंद में सोनीपत सिंघु बॉर्डर से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. सोनीपत के कुंडली स्तिथ गांव प्रीतमपुरा के ग्रामीणों और भारत बंद के आह्वान पर रास्ता बंद करके बैठे किसानों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थर भी चले. ये मारपीट सोनीपत पुलिस के सामने ही हुई है. हालांकि सोनीपत पुलिस अब इस तनाव को कम करने के लिए प्रयास कर रही है.

11:10 March 26

राहुल गांधी ने भारत बंद का किया समर्थन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत का इतिहास गवाह है कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय व अहंकार का अंत होता है. उन्होंने आगे लिखा कि आंदोलन देशहित में और शांतिपूर्ण हो.

11:09 March 26

भारत बंद के चलते चार शताब्दी ट्रेन रद्द

तीनों कृषि कानूनों के चलते किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर पंजाब और हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. यहां किसान आंदोलनकारी 31 स्थानों पर धरने पर बैठे हैं. अंबाला और फिरोजपुर मंडल में रेल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. वहीं अब तक चार शताब्दी ट्रेन को रद्द किया जा चुका है.

11:09 March 26

हिमाचल से आने वाले लोगों को हो रही परेशानी

भारत बंद के दौरान पंजाब-हिमाचल सीमा पर किसानों आंदोलनकारियों ने धरना प्रदर्शन किया. हिमाचल से आने वाले लोगों को सीमा पर ही रोका गया, हालांकि इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. विभिन्न किसान संगठनों के लोग धरने में हुए सम्मिलित हुए हैं और हिमाचल से आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.

11:07 March 26

पंजाब: चक्का जाम में अकाली दल भी शामिल

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में कांग्रेस के साथ अब अकाली दल भी चक्का जाम की तैयारी कर रहा है. अकाली दल के सैकड़ों कार्यकर्ता शुक्रवार को पंजाब के लंबी गांव के पास नेशनल हाईवे-9 को बंद करने की कोशिश करते दिखे. बता दें कि यह क्षेत्र अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र में आता है.

11:06 March 26

भारत बंद के कारण 4 मेट्रो स्टेशन बंद

किसानों के भारत बंद को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशन को बंद कर दिया गया है. टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है.

10:47 March 26

दिल्ली के नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए

वीडियो

नोएडा/नई दिल्ली : किसान आंदोलन के तहत किसान मोर्चा के आज भारत बंद के आह्वान पर दिल्ली के सभी इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. दिल्ली के नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 

हालांकि रास्ते को पूरी तरीके से बंद नहीं किया गया है और लोगों को आवागमन की अनुमति है. 

ये भी पढे़ं :  केजरीवाल मॉडल से डर गए पीएम मोदी, लेकिन फाइटर हैं अरविंद, लड़ते रहेंगे: सिसोदिया

चिल्ला बॉर्डर पर तैनात फोर्स 

चिल्ला बॉर्डर पर लोकल पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद किसानों ने बॉर्डर बंद करने की भी चेतावनी दी थी. 

चिल्ला बॉर्डर पर चला था 56 दिन आंदोलन

बता दें चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों ने कृषि कानूनों के विरोध में तकरीबन 56 दिनों तक आंदोलन किया था. इस दौरान किसानों ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ता को भी पूरी तरीके से बंद रखा था. 

ये भी पढे़ं : मोदी की बांग्लादेश यात्रा, प. बंगाल चुनाव से कैसा कनेक्शन ?

10:05 March 26

फतेहाबाद-चंडीगढ़ मार्ग भी किसानों ने रोका

कई शहरों में किसानों ने जिलों को जोड़ने वाली सड़कों को बंद कर दिया है. लोगों को छोटे लिंक रोड्स के जरिए सफर करना पड़ रहा है. फतेहाबाद-चंडीगढ़ मार्ग भी किसानों ने रोक दिया है.

10:04 March 26

रेवाड़ी में भारत बंद का असर नहीं

तीनों कृषि कानूनों को लेकर बुलाए गए भारत बंद का असर हरियाणा के रेवाड़ी में बिल्कुल दिखाई नहीं पड़ रहा है. यहां रोजाना की तरह सभी गतिविधियां संचालित हो रही हैं.

10:04 March 26

रोहतक-पानीपत हाईवे को किया जाम

किसानों के भारत बंद का असर पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में नजर आ रहा है. किसानों ने रूखी में रोहतक-पानीपत हाईवे जाम कर दिया। वहीं, ढकोली जीरकपुर रोड भी बंद कर दिया गया.

10:03 March 26

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर लगाए बैरिकेड

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने सुबह करीब छह बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली लेन को बैरिकेड लगा कर बंद कर दिया. किसान वहां पर ढोलक और घंटी बजा कर होली का आनंद भी ले रहे हैं. किसानों ने दिल्ली से कौशांबी जाने वाली लेन को भी बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है. हालांकि, इस लाइन पर दिल्ली पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग लगाई हुई है, मगर किसानों ने इससे कुछ दूरी पर अपनी बैरिकेडिंग लगा दी है.

10:02 March 26

पंजाब में किसानों ने रेलवे ट्रैक को रोका

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद का असर पंजाब में भी देखने को मिला. पंजाब में किसानों ने भारत बंद के दौरान रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया और गुरदासपुर में भी दुकानों को बंद किया गया है.

10:00 March 26

भारत बंद: उत्तर रेलवे को रोकनी पड़ी 31 गाड़ियां

किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर रेल परिचालन पर देखने को मिल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब की कई जगहों पर किसानों द्वारा ट्रैक पर बैठ जाने के चलते उत्तर रेलवे को अपनी 31 गाड़ियों को रोकना पड़ा है. दिल्ली की ओर आने वाली चार शताब्दी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. सुबह नौ बजे तक की स्थिति में कुल 32 जगहों पर किसानों ने ट्रैक पर डेरा जमाया हुआ है.

09:58 March 26

अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम

अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम
अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम

पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर किसान प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम किया.

09:58 March 26

राष्ट्रीय जनता दल ने किया बिहार बंद का आह्वान

बिहार बंद का आह्वान
बिहार बंद का आह्वान

विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. मुजफ्फरपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर अपना विरोध जताया.

09:11 March 26

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव होने हैं, उन्हें भारत बंद से अलग रखा गया है.

09:11 March 26

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर हाईवे जाम

भारत बंद के दौरान किसानों ने बिहार में मुजफ्फरपुर-हाजीपुर हाईवे जाम किया.

09:10 March 26

हम वार्ता के लिए 24 घंटे तैयार हैं: किसान नेता

राजवीर सिंह जादौन
राजवीर सिंह जादौन की प्रतिक्रिया

आज के भारत बंद पर भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा, हमारे आंदोलन को लगभग चार महीने पूरे होने जा रहे हैं. भारत बंद में हमें लोगों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर का सहयोग मिल रहा है. इससे सरकार को संदेश जाएगा. हम वार्ता के लिए 24 घंटे तैयार हैं.

09:05 March 26

प्रदर्शनकारियों ने किया डांस

गाजीपुर सीमा पर प्रदर्शनकारियों ने किया डांस

भारत बंद के दौरान गाजीपुर सीमा पर प्रदर्शनकारियों ने किया डांस.

09:04 March 26

सिंघु बॉर्डर पर सड़क जाम

सिंघु बॉर्डर पर सड़क जाम
सिंघु बॉर्डर पर सड़क जाम

भारत बंद के आह्वान पर प्रदर्शनकारियों ने सिंघु बॉर्डर पर सड़क जाम की.

09:03 March 26

नहीं रोकी जाएगी ऐंबुलेंस

किसान नेताओं ने कहा है कि देशव्यापी बंद के दौरान ऐंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को नहीं रोका जाएगा.

09:03 March 26

भारत बंद को लेकर अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती.

08:47 March 26

भुवनेश्वर में ट्रेड यूनियन ने रेलवे ट्रैक किया ब्लॉक

भारत बंद
ट्रेड यूनियन ने रेलवे ट्रैक ब्लॉक

ओडिशा में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर भुवनेश्वर में ट्रेड यूनियन ने रेलवे ट्रैक ब्लॉक किया.

08:47 March 26

प्रदर्शनकारियों ने बंद किया गाजीपुर बॉर्डर

12 घंटे के बंद के चलते प्रदर्शनकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर ब्लॉक कर दिया है. बता दें कि यह बंद संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ बुलाया है. किसान मोर्चा तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है और इन्हें वापस लेने की मांग कर रहा है.

08:45 March 26

गाजीपुर बॉर्डर पर यातायात बंद

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, एनएच-24 पर गाजीपुर बॉर्डर पर यातायात बंद कर दिया गया है.

08:45 March 26

दिल्ली की सीमाओं के सभी वैकल्पिक रास्ते भी रहेंगे बंद

दिल्ली की जिन सीमाओं पर किसानों के धरने चल रहे हैं, उनके आसपास के वैकल्पिक रास्ते भी शुक्रवार की सुबह छह से शाम छह बजे तक बंद रहेंगे. हालांकि, दिल्ली की सीमाओं पर फिलहाल प्रदर्शनकारियों की संख्या पहले से काफी कम है, बावजूद इसके आंदोलनकारियों का दावा है कि बंद पूरी तरह सफल होगा.

08:38 March 26

अंबाला में शाहपुर के पास जीटी रोड और रेलवे ट्रैक ब्लॉक

भारत बंद
जीटी रोड और रेलवे ट्रैक ब्लॉक

अंबाला में प्रदर्शनकारियों ने जीटी रोड और शाहपुर के पास रेल पटरी को किया अवरुद्ध.

07:40 March 26

नए कृषि कानूनों का विरोध

भारत बंद
कृषि कानूनों का विरोध करते प्रदर्शनकारी

केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर किसान प्रदर्शनकारियों ने गाज़ीपुर बॉर्डर जाम किया.

06:56 March 26

हरियाणा पुलिस ने जारी की ट्रेवल एडवाइजरी

हरियाणा पुलिस ने आमजन की सुविधा के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि 26 मार्च को विभिन्न किसान सगंठनों द्वारा देशव्यापी 'भारत बंद' आह्वान के मद्देनजर उन्हें राज्य की विभिन्न सड़कों और राजमार्गो पर यात्रा करते समय ट्रैफिक अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है.

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार, जिला में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है. इन प्रबंधों का प्राथमिक उद्वेश्य जिला में सार्वजनिक शांति व व्यवस्था बनाए रखना. किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकना, आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति को बनाए रखना हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागु होनें वाले निर्देशों को भी ध्यान में रखा गया है.

इस भारत बंद आह्वान के संबंध में जिला पचंकूला से लगते बड़े-छोटे सड़क मार्ग जाम से प्रभावित हो सकते है :-
1.     यमुनानगर-पंचकूला हाईवे: नेशनल हाईवे-73  
2.    अंबाला-जीकरपुर-कालका- सोलान(हिमाचल प्रदेश) (एनएच-22)
3.    चंडीगढ़-रोपर- जीकरपुर-पंचकूला(एनएच-21) 
4.    पिंजौरी-नालागढ़ (एनएच-21 ए)  
5.    पटियाला-राजपुरा- जीकरपुर-पंचकूला(एनएच-64)  

इसके जाम के प्रभाव का पीक समय सुबह सात से शाम सात के बीच रहने की संभावना है. पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने कहा, सभी नागरिकों को इन व्यवस्थाओं के बारे में पहले से सूचित किया जा रहा है, ताकि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले बना लें या उसमें संसोधन करने में सक्षम हो सकें.

पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने आमजन को अपील करते हुए कहा, अनावश्यक घर से वाहनों पर बाहर ना निकलें. अगर ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा ने आमजन से अपील की है कि गलत अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है. तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें. सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाये हुए है. पुलिस के अनुसार, भारत बंद की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

06:17 March 26

भारत बंद लाइव अपडेट

नई दिल्ली : केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने संपूर्ण 'भारत बंद' का आह्वान किया है. हालांकि, पांच चुनावी राज्यों में यह बंद नहीं होगा.

दूसरी तरफ बंद को लेकर देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को रेल और सड़क परिवहन के प्रभावित होने की संभावना है तथा बाजार भी बंद रह सकते हैं.

संयुक्त किसान मोर्चे के अनुसार, देशभर में राष्ट्रव्यापी बंद 26 मार्च को सुबह छह बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा, जो दिल्ली की तीन सीमाओं-सिंघू, गाजीपुर और टीकरी पर किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर किया जा रहा है.

वरिष्ठ किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि सड़क और रेल परिवहन को अवरुद्ध किया जाएगा तथा बाजार भी बंद रहेंगे.

मोर्चे ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में भी बंद किया जाएगा. राजेवाल ने कहा कि संगठित और असंगठित क्षेत्र से जुड़ी ट्रेड यूनियनों और परिवहन एवं अन्य संगठनों ने ‘भारत बंद’ के किसानों के आह्वान को अपना समर्थन दिया है.

किसान विभिन्न स्थानों पर रेल पटरियों को अवरुद्ध करेंगे. भारत बंद के दौरान बाजार और परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी. राजेवाल ने कहा कि हालांकि एंबुलेंस और अग्निशमन जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद के दौरान अनुमति होगी.

वहीं, देश में आठ करोड़ व्यापारियों के प्रतिनिधित्व का दावा करनेवाली ‘कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ ने कहा कि 26 मार्च को बाजार खुले रहेंगे, क्योंकि वह ‘भारत बंद’ में शामिल नहीं है.

संगठन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, हम कल भारत बंद में शामिल नहीं हो रहे हैं. दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में बाजार खुले रहेंगे. जारी गतिरोध का समाधान केवल वार्ता प्रक्रिया से किया जा सकता है. कृषि कानूनों में संशोधन पर चर्चा होनी चाहिए, जो मौजूदा कृषि को लाभ योग्य बना सकते हैं.

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा, भारत बंद का बड़ा प्रभाव हरियाणा और पंजाब में होगा. उन्होंने कहा कि चुनावी राज्यों-तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी के लोगों से बंद में शामिल न होने की अपील की गई है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.