ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन : सिंघु बॉर्डर पर किसान ने खाया जहर, मौत - सरकार-किसान वार्ता

किसान आंदोलन
किसान आंदोलन
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 8:23 AM IST

Updated : Jan 9, 2021, 7:52 PM IST

19:31 January 09

प्रदर्शनकारी किसान ने खाया जहर

 सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने जहर खा लिया है. जहर खाने वाले किसान अमरिंदर सिंह को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है  किसान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है.

18:54 January 09

किसानों के सिंघु बॉर्डर पर जारी धरने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 अवरूद्ध होने के बीच पुलिस लगातार यातायात संबंधी परामर्श जारी कर रही है, ताकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े

18:54 January 09

नितिन गडकरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग

नितिन गडकरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की मांग

किसानों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एनएचआई सहित हरियाणा सरकार के उच्चाधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की मांग की है. किसानों की मांग है कि इन सब के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएग. 

18:52 January 09

हम पीछे हटने वाले नहीं

भानू गुट का पीछे हटने से इंकार

भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इलस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हमारे ऊपर गोली, डंडे या फिर पानी की बौछार करे, लेकिन अब हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हम दिल्ली जाएंगे.  

16:46 January 09

अंबाला के किसानों का ट्रैक्टर मार्च

कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को अंबाला के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाल अपना विरोध जताया. काफी संख्या में ट्रैक्टर सडकों पर उतरे और शहर भर में ट्रैक्टर मार्च किया. किसान नेताओं ने कहा यह ट्रेलर है असल झांकी 26 जनवरी को निकाली जाएगी.

11:57 January 09

सिंघु बॉर्डर में बारिश के कारण इकठ्ठा हुए कीचड़ की सफाई करने के लिए पंजाब से आए 'पंजाब यूथ फोर्स' के कार्यकर्ता पिछले 3 दिन से यहां सफाई कर रहे हैं. एक कार्यकर्ता ने बताया हम अपने पैसों से किराए पर कीचड़ साफ करने वाली गाड़ी लाए हैं. हमारे 25 कार्यकर्ता यहां पर काम कर रहे हैं.

11:02 January 09

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है

विरोध-प्रदर्शन जारी
विरोध-प्रदर्शन जारी

10:20 January 09

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 45वें दिन भी जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कल की बैठक भी विफल रही और 15 जनवरी को जो बैठक होने वाली है उसमें भी कोई समाधान नहीं निकलेगा और जब तक ये 3 कानून रद्द नहीं होते तब तक हम यहां से वापस नहीं जाएंगे.

10:19 January 09

राकेश टिकैत का बयान

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कल की वार्ता पूरी तरह से विफल रही. सरकार और किसान दोनों के बीच कोई सहमति नहीं बनी. अब 15 जनवरी को फिर से बैठक होनी है. ये आंदोलन लंबा चलेगा क्योंकि सरकार कानून वापस लेने को तैयार नहीं और किसान घर वापसी के लिए तैयार नहीं

07:07 January 09

किसान आंदोलन लाइव अपडेट

नई दिल्ली : तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 45 दिनों से जारी आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच आठवें दौर की वार्ता शुक्रवार को हुई लेकिन नतीजा सिफर रहा. सरकार ने कानूनों को निरस्त करने की मांग खारिज कर दी तो किसानों ने कहा कि उनकी लड़ाई आखिरी सांस तक जारी रहेगी और घर वापसी तभी होगी जब इन कानूनों को वापस लिया जाएगा.

अब अगली बैठक 15 जनवरी को होगी. संकेत साफ है कि 11 जनवरी को किसानों के आंदोलन को लेकर उच्चतम न्यायालय में कई याचिकाओं पर एक साथ निर्धारित सुनवाई के बाद ही वार्ता का अगला रुख स्पष्ट होगा. इस बीच किसानों के संगठनों ने अगली रणनीति के लिए 11 जनवरी को बैठक बुलायी है. हालांकि कई किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें अगली बैठक में भी कोई नतीजा निकलने की उम्मीद नहीं है.

19:31 January 09

प्रदर्शनकारी किसान ने खाया जहर

 सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने जहर खा लिया है. जहर खाने वाले किसान अमरिंदर सिंह को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है  किसान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है.

18:54 January 09

किसानों के सिंघु बॉर्डर पर जारी धरने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 अवरूद्ध होने के बीच पुलिस लगातार यातायात संबंधी परामर्श जारी कर रही है, ताकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े

18:54 January 09

नितिन गडकरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग

नितिन गडकरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की मांग

किसानों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एनएचआई सहित हरियाणा सरकार के उच्चाधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की मांग की है. किसानों की मांग है कि इन सब के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएग. 

18:52 January 09

हम पीछे हटने वाले नहीं

भानू गुट का पीछे हटने से इंकार

भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इलस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हमारे ऊपर गोली, डंडे या फिर पानी की बौछार करे, लेकिन अब हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हम दिल्ली जाएंगे.  

16:46 January 09

अंबाला के किसानों का ट्रैक्टर मार्च

कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को अंबाला के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाल अपना विरोध जताया. काफी संख्या में ट्रैक्टर सडकों पर उतरे और शहर भर में ट्रैक्टर मार्च किया. किसान नेताओं ने कहा यह ट्रेलर है असल झांकी 26 जनवरी को निकाली जाएगी.

11:57 January 09

सिंघु बॉर्डर में बारिश के कारण इकठ्ठा हुए कीचड़ की सफाई करने के लिए पंजाब से आए 'पंजाब यूथ फोर्स' के कार्यकर्ता पिछले 3 दिन से यहां सफाई कर रहे हैं. एक कार्यकर्ता ने बताया हम अपने पैसों से किराए पर कीचड़ साफ करने वाली गाड़ी लाए हैं. हमारे 25 कार्यकर्ता यहां पर काम कर रहे हैं.

11:02 January 09

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है

विरोध-प्रदर्शन जारी
विरोध-प्रदर्शन जारी

10:20 January 09

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 45वें दिन भी जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कल की बैठक भी विफल रही और 15 जनवरी को जो बैठक होने वाली है उसमें भी कोई समाधान नहीं निकलेगा और जब तक ये 3 कानून रद्द नहीं होते तब तक हम यहां से वापस नहीं जाएंगे.

10:19 January 09

राकेश टिकैत का बयान

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कल की वार्ता पूरी तरह से विफल रही. सरकार और किसान दोनों के बीच कोई सहमति नहीं बनी. अब 15 जनवरी को फिर से बैठक होनी है. ये आंदोलन लंबा चलेगा क्योंकि सरकार कानून वापस लेने को तैयार नहीं और किसान घर वापसी के लिए तैयार नहीं

07:07 January 09

किसान आंदोलन लाइव अपडेट

नई दिल्ली : तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 45 दिनों से जारी आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच आठवें दौर की वार्ता शुक्रवार को हुई लेकिन नतीजा सिफर रहा. सरकार ने कानूनों को निरस्त करने की मांग खारिज कर दी तो किसानों ने कहा कि उनकी लड़ाई आखिरी सांस तक जारी रहेगी और घर वापसी तभी होगी जब इन कानूनों को वापस लिया जाएगा.

अब अगली बैठक 15 जनवरी को होगी. संकेत साफ है कि 11 जनवरी को किसानों के आंदोलन को लेकर उच्चतम न्यायालय में कई याचिकाओं पर एक साथ निर्धारित सुनवाई के बाद ही वार्ता का अगला रुख स्पष्ट होगा. इस बीच किसानों के संगठनों ने अगली रणनीति के लिए 11 जनवरी को बैठक बुलायी है. हालांकि कई किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें अगली बैठक में भी कोई नतीजा निकलने की उम्मीद नहीं है.

Last Updated : Jan 9, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.