मुंबई : बिजली कनेक्शन काटे जाने की वजह से परेशान ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक को ग्राम पंचायत कार्यालय में बंद कर दिया. यह घटना महाराष्ट्र के नासिक की है.
बीजेपी विधायक दिलीप मंगलू बोरसे गांव में बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे. बता दें कि पिछले दो दिन से गांव में बिजली नहीं है.
यहां बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे. इससे ग्रामीण नाराज थे. इसको लेकर परेशान ग्रामीणों ने विधायक को ग्राम पंचायत कार्यालय में बंद कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक बिजली कनेक्शन फिर से जोड़े नहीं जाते, तब तक विधायक को बाहर नहीं जाने देंगे.
पढ़ें :- क्या कमल हासन को राजनीतिक मुद्दों की समझ नहीं है ?
इसके बाद विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर तत्काल बिजली कनेक्शन जोड़ने की बात कही, जिसके बाद ग्रामिणों ने विधायक को मुक्त किया.