ETV Bharat / bharat

लखीमपुर की घटना के बाद किसानों ने किया हाईवे जाम, बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफा - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने की घटना को लेकर पीलीभीत में किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया है. वहीं, पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है और आलाधिकारी किसानों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

FARMERS
FARMERS
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 12:03 AM IST

पीलीभीत/लखनऊ : लखीमपुर में हुई घटना के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है. अलग-अलग जिलों में किसान संगठन सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पीलीभीत में किसान संगठन और पुलिस के बीच झड़प हुई.

वहीं राजधानी लखनऊ में भी किसान सड़कों पर नजर आ रहे हैं. लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर किसान का प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. लखनऊ के आस-पास से सटे जिलों में लखीमपुर खीरी की घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.

किसानों ने हाईवे किया जाम.

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार व आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह लखीमपुर खीरी मौके पर पहुंची हैं. इतना ही नहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पीएसी को भी लगाया गया है. इसके साथ ही सड़कों व हाईवे पर पुलिस फोर्स लगाई गई है जो किसानों को सड़क पर उतरने से रोक रही है.

लखीमपुर खीरी में किसान के पास जा रहे सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह की अगुवाक में कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा रोके जाने पर झड़प भी हुई है. वहीं, शामली के किसानों ने लखीमपुर की घटना के बाद अपना आक्रोश दिखाया है.

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मालिक शामली में रोते बिलखते हुए सड़क पर लेटे होने की बात सामने आने लगी. इसी बीच शहर गुरुद्वारे पर किसानों के प्रदर्शन के चलते एक लेन का यातायात भी प्रभावित हो गया. किसानों को सड़क से उठाने के लिए पुलिस प्रयास करती रही, लेकिन किसानों ने उठने से इंकार कर दिया.

लखनऊ में भी प्रदर्शन
लखनऊ में भी जगह जगह किसान सड़क पर नजर आने लगे. इस दौरान जानकीपुरम के इंजीनियर कॉलेज चौराहे पर एक किसानों का गुट हाथों में किसान का झण्डा लेकर प्रदर्शन किया. किसानों के प्रदर्शन के बाद यातायात बाधित हो गया, पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी लगते ही एसीपी को मौके पर भेजा गया.

जहां पर अलीगंज एसीपी अखिलेश सिंह तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की. जहां किसानों में एसीपी से बात करने के बाद राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा है. जिसमें किसानों ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

किसानों ने हाईवे किया जाम

घटना के बाद पीलीभीत के किसान आक्रोशित हो गए हैं. पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घुघुचिआईं चौराहे पर बड़ी संख्या में किसानों ने एकत्र होकर हाईवे पर जाम लगा दिया और लखीमपुर में हुई घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

हंगामे की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी पूरनपुर में डेरा डाल चुके हैं और किसानों को मनाने की कवायद जारी है.किसान आंदोलन में पीलीभीत के किसानों ने एक अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में लखीमपुर में हुई घटना को देखते हुए जिले भर में अलर्ट जारी किया गया है.

पुलिस को चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखने के दिशा निर्देश जारी हुए हैं. जिले के आला अधिकारी भी लखीमपुर की सीमा पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी लखीमपुर जाने के लिए गाजीपुर से रवाना हो चुके हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह भी सपा कार्यकर्ताओं के साथ लखीमपुर रवाना हो गए हैं. वहीं सपा कार्यकर्ताओं के लखीमपुर रवाना होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी उन्हें रोकने की कवायद शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-यूपी : हिंसक झड़प में आठ की मौत, इंटरनेट सेवाएं बंद, सीएम ने डीजीपी को किया तलब

बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफा
पीलीभीत के बीजेपी युवा मोर्चा में जिला महामंत्री रहे और वर्तमान में युवा मोर्चा की क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य यादवेंद्र सिंह सोढ़ी ने पूरनपुर में चल रहे प्रदर्शन के दौरान किसानों के बीच पहुंचकर पार्टी से इस्तीफे का ऐलान किया है.

महेंद्र सिंह सोढ़ी ने कहा कि बीजेपी सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने की घटना बेहद निंदनीय है. वह बीजेपी छोड़कर अब किसानों का समर्थन कर रहे हैं और वह किसी पार्टी में नहीं शामिल होंगे.

पीलीभीत/लखनऊ : लखीमपुर में हुई घटना के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है. अलग-अलग जिलों में किसान संगठन सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पीलीभीत में किसान संगठन और पुलिस के बीच झड़प हुई.

वहीं राजधानी लखनऊ में भी किसान सड़कों पर नजर आ रहे हैं. लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर किसान का प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. लखनऊ के आस-पास से सटे जिलों में लखीमपुर खीरी की घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.

किसानों ने हाईवे किया जाम.

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार व आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह लखीमपुर खीरी मौके पर पहुंची हैं. इतना ही नहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पीएसी को भी लगाया गया है. इसके साथ ही सड़कों व हाईवे पर पुलिस फोर्स लगाई गई है जो किसानों को सड़क पर उतरने से रोक रही है.

लखीमपुर खीरी में किसान के पास जा रहे सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह की अगुवाक में कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा रोके जाने पर झड़प भी हुई है. वहीं, शामली के किसानों ने लखीमपुर की घटना के बाद अपना आक्रोश दिखाया है.

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मालिक शामली में रोते बिलखते हुए सड़क पर लेटे होने की बात सामने आने लगी. इसी बीच शहर गुरुद्वारे पर किसानों के प्रदर्शन के चलते एक लेन का यातायात भी प्रभावित हो गया. किसानों को सड़क से उठाने के लिए पुलिस प्रयास करती रही, लेकिन किसानों ने उठने से इंकार कर दिया.

लखनऊ में भी प्रदर्शन
लखनऊ में भी जगह जगह किसान सड़क पर नजर आने लगे. इस दौरान जानकीपुरम के इंजीनियर कॉलेज चौराहे पर एक किसानों का गुट हाथों में किसान का झण्डा लेकर प्रदर्शन किया. किसानों के प्रदर्शन के बाद यातायात बाधित हो गया, पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी लगते ही एसीपी को मौके पर भेजा गया.

जहां पर अलीगंज एसीपी अखिलेश सिंह तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की. जहां किसानों में एसीपी से बात करने के बाद राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा है. जिसमें किसानों ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

किसानों ने हाईवे किया जाम

घटना के बाद पीलीभीत के किसान आक्रोशित हो गए हैं. पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घुघुचिआईं चौराहे पर बड़ी संख्या में किसानों ने एकत्र होकर हाईवे पर जाम लगा दिया और लखीमपुर में हुई घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

हंगामे की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी पूरनपुर में डेरा डाल चुके हैं और किसानों को मनाने की कवायद जारी है.किसान आंदोलन में पीलीभीत के किसानों ने एक अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में लखीमपुर में हुई घटना को देखते हुए जिले भर में अलर्ट जारी किया गया है.

पुलिस को चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखने के दिशा निर्देश जारी हुए हैं. जिले के आला अधिकारी भी लखीमपुर की सीमा पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी लखीमपुर जाने के लिए गाजीपुर से रवाना हो चुके हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह भी सपा कार्यकर्ताओं के साथ लखीमपुर रवाना हो गए हैं. वहीं सपा कार्यकर्ताओं के लखीमपुर रवाना होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी उन्हें रोकने की कवायद शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-यूपी : हिंसक झड़प में आठ की मौत, इंटरनेट सेवाएं बंद, सीएम ने डीजीपी को किया तलब

बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफा
पीलीभीत के बीजेपी युवा मोर्चा में जिला महामंत्री रहे और वर्तमान में युवा मोर्चा की क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य यादवेंद्र सिंह सोढ़ी ने पूरनपुर में चल रहे प्रदर्शन के दौरान किसानों के बीच पहुंचकर पार्टी से इस्तीफे का ऐलान किया है.

महेंद्र सिंह सोढ़ी ने कहा कि बीजेपी सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने की घटना बेहद निंदनीय है. वह बीजेपी छोड़कर अब किसानों का समर्थन कर रहे हैं और वह किसी पार्टी में नहीं शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.