जींद (हरियाणा): शुक्रवार को पंजाब की तरफ से आ रहे किसानों का 30 किलोमीटर लंबा काफिला अब धीरे-धीरे और लंबा होता जा रहा है. पंजाब से दिल्ली की तरफ बढ़ रहा काफिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और अब 50 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा काफिला जींद शहर को पार कर दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है.
इससे पहले किसानों को रोकने के लिए जींद पुलिस सड़क खोदने में जुट गई थी, लेकिन इसका कोई भी असर किसानों पर नहीं हुआ. जींद पुलिस जेसीबी की सहायता से सड़क की खुदाई की, ताकि किसानों को जींद से बाहर न जाने दिया जाए. यहां ये भी बता दें कि जींद पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स भी लगाए थे, उनको भी किसानों ने आसानी से तोड़ दिया और अब वो लगातार आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़िए: जींद: किसानों के 30 किलोमीटर लंब काफिले को रोकने के लिए पुलिस ने खोदी सड़क
इस काफिले में हजारों ट्रैक्टर, बसें, मोटरसाइकल और अन्य गाड़ियां शामिल हैं और किसानों के हौसले बुलंद है. किसान पूरी तैयारी के साथ दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं, उनके पास कई दिनों का राशन पानी सब कुछ है. जींद से गुजरते समय किसान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे और पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं.