हैदराबाद : देश की तमाम हलचलों पर हमारी पैनी नजर है. देश की बड़ी खबरें, जो आपसे जुड़ी हुई हैं, यहां हम आपको बताएंगे.
1. भारत विरोधी तत्वों के साथ विदेश में बैठक कर 'प्रपंच' रचते हैं राहुल : भाजपा
किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी, रक्षा बजट पर सवाल उठाए जाने को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. कहा- वह 'भारत विरोधी तत्वों' के साथ बैठकें करते हैं. देश को बदनाम करने का 'प्रपंच' रचते हैं.
2. रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा मेक इन इंडिया करार, HAL से 83 तेजस लड़ाकू विमान खरीदेगी सरकार
भारत सरकार ने 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस के लिए सरकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 48,000 करोड़ रुपये के सौदे पर औपचारिक मुहर लगा दी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में यह बड़ी डील हुई.
3. म्यांमार में तख्तापलट से भारत को करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना
म्यांमार में तख्तापलट हो गया है. तख्तापलट के बाद सेना ने देश का नियंत्रण एक साल के लिए अपने हाथों में ले लिया है. इस मामले में भारत की प्रतिक्रिया सुस्त रही है. म्यांमार की सेना के हाथ में बागड़ोर जाने से पूर्वोत्तर में विद्रोहियों से भारत को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
4. जानें कौन हैं राकेश टिकैत : किसानों के लिए छोड़ी पुलिस की नौकरी, 44 बार गए जेल
ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को खूब लोकप्रियता मिली. इससे पहले भी राकेश टिकैत ने किसानों के हक की लड़ाई लड़ी. इतना ही नहीं किसानों के हक के लिए लड़ते हुए टिकैत अब तक 44 बार जेल जा चुके हैं.
5. आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिन्हा को मिला CBI का अतिरिक्त प्रभार
आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिन्हा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
6. मिसाल : फिल्मी विलेन छेदी सिंह बने रियल 'हीरो', मासूम के दिल का कराया ऑपरेशन
कोरोना काल से ही सोनू सूद द्वारा गरीबों की मदद का सिलसिला जारी है. अब उन्होंने झांसी के एक गरीब की मदद की है. झांसी के रहने वाले मजदूर पिता के बेटे लकी के दिल में छेद है. सामाजिक संस्था की मदद से बालीवुड स्टार सोनू सूद को लकी की बीमारी का पता चला, तो उन्होंने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. बुधवार को मुंबई में बच्चे का ऑपरेशन किया गया.
7. पश्चिम बंगाल : चुनाव से पहले नंदीग्राम में लौटा हिंसा का दौर
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता को चुनौती दी है कि 'कम से कम 50 हजार' मतों से पराजित करेंगे. इस सब के बीच नंदीग्राम में हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां रहने वाले कई लोगों ने कहा कि हिंसा का पुराना दौर लौट आया है.
8. कृषि मंत्री तोमर बोले- किसानों को दिया प्रस्ताव 'बरकरार', पर अभी कोई बातचीत निर्धारित नहीं
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा था कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को उनकी सरकार की ओर से दिया गया प्रस्ताव 'अब भी बरकरार' है. बातचीत के रास्ते खुले हैं. सरकार अपनी बात पर कायम है.
9. नड्डा ने एलडीएफ- यूडीएफ को 'एक ही सिक्के के दो पहलू' बताया
भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय केरल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ सरकार और राज्य में कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन यूडीएफ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
10. राहुल गांधी बोले- किसानों को दबाना, धमकाना व मारना सरकार का काम नहीं
किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसान देश की शक्ति है. उसे दबाना, धमकाना, मारना सरकार का काम नहीं है.