नई दिल्ली : किसान नेता योगेंद्र यादव राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने किसानों से मुलाकात की और बताया कि सरकार सशर्त बात करने का जो प्रस्ताव रख रही है, वह बिल्कुल भी मंजूर नहीं है. इसके साथ ही उनका कहना है कि सरकार अपना घमंड छोड़कर अगर बातचीत करे, तो किसान बातचीत से रास्ता निकालने को तैयार हैं.
बिना शर्त बातचीत को तैयार किसान
योगेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सरकार बिना शर्तों के किसानों से बातचीत करने के लिए आगे आती है, तो वह बातचीत को तैयार हैं, लेकिन किसी भी हाल में सशर्त सरकार से बातचीत नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार अपनी जिद और घमंड नहीं छोड़ती तब तक सिंघु बॉर्डर को किसान खाली नहीं करेंगे.
पढ़ें: दिल्ली आ रहे किसानों के साथ आतंकियों जैसा बर्ताव : शिवसेना सांसद संजय राउत
किसानों ने एकसिरे से नकारी सरकार की शर्त
इसके साथ ही किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरीके से देश के गृह मंत्री ने किसानों के सामने बातचीत की शर्त रखी है. वह सही नहीं है. जो शर्त रखी गई है उसमें उनका कहना है कि पहले किसान सिंघु बॉर्डर छोड़कर बुराड़ी ग्राउंड जाएं, उसके बाद ही सरकार बातचीत करेगी. इस शर्त को किसानों ने एकसिरे से नकार दिया. किसानों ने साफ कर दिया कि बातचीत किसी शर्त पर नहीं, बल्कि समाधान निकालने के लिए बिना शर्त बातचीत की जाएगी. तभी कुछ रास्ता निकल पाएगा.