भिवानी : किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने सोमवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा नेताओं को बेशर्म और चोर तक कह डाला. उन्होंने कहा कि आज देश में बोलने तक की आजादी नहीं रही.
गुरनाम चढूनी ने कोरोना वायरस को भाजपा का एजेंट ही बता डाला. चढूनी ने कहा कि ये कोरोना एजेंट भाजपा की रैलियों या कार्यक्रमों में नहीं जाता, सिर्फ किसान आंदोलन या अन्य कार्यक्रमों में जाता है.
गुरनाम सिंह चढूनी भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान राकेश आर्य का हाल चाल जानने भिवानी के निमड़ीवाली गांव पहुंचे थे. राकेश आर्य अपने खेतों में बिना मुआवजा लिए पॉवर ग्रिड की बड़ी लाइन डालने का विरोध किया था, जिस पर पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी थी.
गुरनाम चढूनी ने इस पुलिस कार्यवाई की निंदा की और किसान आंदोलन पर अपनी राय रखी. इस दौरान गुरनाम चढूनी ने भाजपा और जेजेपी नेताओं को गांवों में न घुसने देने की बात कही. चढूनी ने कहा कि ये नेता जनता द्वारा चुने गए, लेकिन अपने आप को देश का ठेकेदार मान कर देश बेचने लगे.
उन्होंने कहा कि ऐसे चोरों को गांवों में कैसे घुसने दें. ये नेता इतने बेशर्म हैं कि गांवों से भगाने के बाद लोगों को आपस में लड़ाने के लिए फिर वापस आ जाते हैं.
यह भी पढ़ें- मथुरा में वर्दी का रौद्र रूप, महिलाओं-बच्चियों को घसीट-घसीट कर पीटा
चढूनी ने कहा कि आज देश में किसी को बोलने तक की आजादी नहीं. फिर वो चाहे मीडिया हो, विपक्ष का नेता हो या कोई सरकारी कर्मचारी. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन देश व अपनी आजीविका बचाने का आंदोलन है, जो जीत होने तक जारी रहेगा.
चढूनी ने जनता को परेशानी के सवाल पर कहा कि जल्द इसका रास्ता निकालेंगे जिससे जनता को नहीं, केवल सरकार को परेशानी हो.