ETV Bharat / bharat

कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने गेहूं की खड़ी फसल पर दौड़ा दिया ट्रैक्टर

यूपी के बिजनौर में एक किसान ने अपनी पांच बीघा जमीन में लहलहाती गेंहू की फसल पर ट्रैक्टर दौड़ा दिया. किसान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

bijnor
bijnor
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 9:48 PM IST

बिजनौर : कृषि कानून के विरोध को लेकर किसान लगातार जनपद में प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष राकेश टिकैत ने किसानों से कहा था कि कृषि कानूनों के वापस न होने पर किसान अपनी फसलों को स्वयं नष्ट कर दें. इसी को लेकर शुक्रवार को गुस्से में एक किसान ने अपनी ही पांच बीघा जमीन पर लहलहाती गेंहू की फसल को ट्रैक्टर के जरिए बुरी तरह नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

फसल को किया नष्ट
बिजनौर जिले के थाना चांदपुर के गांव कुलचाना में एक किसान सोहित अहलावत ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें साफ तौर पर किसान अपनी पांच बीघा गेहूं की लहलहाती फसल को ट्रैक्टर के जरिए बर्बाद करता हुआ साफ तौर से नजर आ रहा है. किसान सोहित अहलावत ने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में वह गेहूं की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर रहा है.

गेहूं की खड़ी फसल पर दौड़ा दिया ट्रैक्टर

वायरल वीडियो के माध्यम से किसान केंद्र सरकार को चेतावनी देता नजर आ रहा है. अगर केंद्र सरकार कृषि बिल कानून को वापस नहीं लेती है, तो किसान अपनी फसलों को नष्ट करके इनको सबक सिखाने का काम करेगा.

बिजनौर : कृषि कानून के विरोध को लेकर किसान लगातार जनपद में प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष राकेश टिकैत ने किसानों से कहा था कि कृषि कानूनों के वापस न होने पर किसान अपनी फसलों को स्वयं नष्ट कर दें. इसी को लेकर शुक्रवार को गुस्से में एक किसान ने अपनी ही पांच बीघा जमीन पर लहलहाती गेंहू की फसल को ट्रैक्टर के जरिए बुरी तरह नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

फसल को किया नष्ट
बिजनौर जिले के थाना चांदपुर के गांव कुलचाना में एक किसान सोहित अहलावत ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें साफ तौर पर किसान अपनी पांच बीघा गेहूं की लहलहाती फसल को ट्रैक्टर के जरिए बर्बाद करता हुआ साफ तौर से नजर आ रहा है. किसान सोहित अहलावत ने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में वह गेहूं की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर रहा है.

गेहूं की खड़ी फसल पर दौड़ा दिया ट्रैक्टर

वायरल वीडियो के माध्यम से किसान केंद्र सरकार को चेतावनी देता नजर आ रहा है. अगर केंद्र सरकार कृषि बिल कानून को वापस नहीं लेती है, तो किसान अपनी फसलों को नष्ट करके इनको सबक सिखाने का काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.